ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर की रिलीज के एक दशक पूरा होने पर इसके अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं. स्लमडॉग मिलेनियर 2009 में रिलीज हुई थी. अनिल कपूर ने एक बयान में कहा, “ऐसा लगता है कि हम कल ही स्लमडॉग मिलेनियर की शूटिंग कर रहे थे.” उन्होंने कहा, “अनेक लोगों ने स्लमडॉग मिलेनियर को मास्टरपीस बताया और मैं ईमानदारी से कहा सकता हूं कि मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है.” Also Read - Animal Release Date: रणबीर कपूर-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'एनिमल' इस वक़्त होगी रिलीज, आश्रम के 'बाबा निराला' भी आएंगे नज़र
ब्रिटिश फिल्मकार डैनी बॉयल की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर मुंबई की मलिन बस्तियों के 18 साल के अनाथ के घोर कष्टों की याद दिलाती है, जो शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ में दो करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत लेता है. फिल्म में अनिल कपूर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेजबान प्रेम कुमार के किरदार में दिखे थे. फिल्म स्लम के एक लड़के के अमीर बनने की कहानी है. यह भूमिका देव पटेल ने निभाई थी.
इस फिल्म को 81वें एकेडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अडाप्टेड स्क्रीनप्ले, सिनेमैटोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, फिल्म एडिटिंग, ओरिजिनल स्कोर, मौलिक गीत, निर्देशन और मोशन पिक्चर समेत आठ ऑस्कर अवार्ड मिले थे. भारतीय संगीत के उस्ताद ए.आर.रहमान ने फिल्म के गीत ‘जय हो’ की संगीत रचना के लिए दो ऑस्कर अवार्ड हासिल किए थे.
मशहूर लेखक, गीतकार व फिल्मकार गुलजार और साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी भी इस फिल्म के ऑस्कर विजेताओं शामिल थे, जिन्होंने 2009 में देश को गौरवान्वित किया था. इन दिनों अनिल कपूर सोनम कपूर के साथ फिल्म एक लड़की में देखा तो ऐसा लगा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला भी नजर आएंगी.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.