Anita Hassanandani flaunts her baby bump in blue dress with rohit reddy see adorable pics waiting for baby- टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी. ऐसे में अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. Also Read - Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुनैना फौजदार ने कुछ इस तरीके से जताया पति के लिए प्यार, इश्क़ उफान पर
हाल ही में अनीता ने ब्लू कलर की ड्रेस में बेबी बंप फ्लांट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दोनों के बीच का प्यार साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. बता दें कि अनीता और रोहित गोवा में 18 अक्टूबर 2013 शादी के बंधनों में बंध गए थे. Also Read - आश्रम के 'बाबा निराला' ने बेहद रोमांटिक अंदाज में किया पत्नी को बर्थडे विश, शेयर की ऐसी तस्वीर कि...
Also Read - 'दिलबर' गर्ल नोरा फतेही ने इन तस्वीरों से मचाया है तहलका, लत लग गई है दीदार-ए-हुस्न की...





मालूम हो कि टीवी सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ में अनीता ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी. अनीता हस्सानंदनी का फ़िल्मी डेब्यू तमिल फ़िल्म ‘वरुश्मैलम वसंतम’ से हुआ था वहीं उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ताल’ से किया था