अंजलि को ब्वॉयफ्रेंड का मैसेज देते हुए मां बोलीं- आंखें खोल...दिमाग खोल.. Munawar से दूर रह, I Love you वाला...

अंजलि अरोड़ा की मां उन्हें समझाया कि अपनी गेम के लिए किसी और पर भरोसा न करे. आंखें खोल. दिमाग खोल. मुनव्वर से दूर रह.

Updated: April 27, 2022 3:40 PM IST

By Pooja Batra

anjali arora, Munawar Faruqui
अंजलि अरोड़ा ने किया खुलासा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो लॉक अप अब फिनाले के करीब है. शो के कंटेस्टेंट के सीक्रेट्स. जबरदस्त लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हर किसी की ट्रॉफी पर नज़र है. फिनाले से कुछ वक्त पहले शो में फैमिली वीक देखने को मिला. इस दौरान हर कंटेस्टेंट के घर से कोई न कोई शो में आया. ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की मां भी अपनी बेटी से मिलने आईं. जिन्हें देखकर अंजलि इमोशनल हो गईं. अंजलि ने मां से अपने ब्वॉयफ्रेंड के बारे में पूछा- वो कैसा है? मां ने कहा कि आकाश अच्छा है और तुम्हें मिस करता है.

Also Read:

अंजलि ने मां से पूछा मैं बाहर से देखने पर कैसी लग रही हूं. क्या मैं ठीक से गेम खेल रही हूं. इस पर मां कहती हैं-मुंह पर सब हैं, पीछे से कोई साथ नहीं देता. आंखें खोल. दिमाग खोल. अपनी गेम के लिए किसी पर भरोसा मत कर.

Anjali Arora

Anjali Arora

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने शो की ट्रॉफी जीतने के लिए अपने ही दोस्त मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) को धोखा देकर उनका दिल तोड़ा. अब अंजलि के निशाने पर उनकी राइवल कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह (Azma Fallah) आ गई हैं. हालांकि आजमा से पंगा लेना अंजलि को महंगा पड़ा है. उन्होंने मुनव्वर का नाम लेकर अंजलि पर जमकर निशाना साधा.

आजमा ने अंजलि पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जा मुनव्वर फारूकी के हाथों और पैरों की मसाज कर, ताकि उसे आसानी से फिनाले तक पहुंचा सके. तू उसे हाथों-पैरों की मसाक कर फिनाले के लिए तैयार कर रही है. जा मुनव्वर के अंडरवियर धो.’

View this post on Instagram

A post shared by Tahseem Alee (@tahseem.alee)

बता दें, अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी का वो वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें अंजलि मुनव्वर को I Love You कहती हुईं नज़र आ रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 3:39 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 3:40 PM IST