Top Recommended Stories

Pavitra Rishta Season 2 Trailer: मानव और अर्चना के बीच इस खास शख्स की एंट्री, मचेगा तूफान

Pavitra Rishta Season 2 Trailer: पवित्र रिश्ता सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है, ये सीरियल 28 जनवरी को जी 5 पर प्रीमियर होगा. इस सीरियल में एक बार फिर मानव और अर्चना की कहानी दर्शकों का एंटरटेन करेगी.

Updated: January 19, 2022 6:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Pavitra Rishta S2 Trailer: Love Can Never Leave Archana And Manav, Though Family Drama Continues!
Pavitra Rishta S2 Trailer: Love Can Never Leave Archana And Manav, Though Family Drama Continues! (Photo Courtesy: ZEE5)

Pavitra Rishta Season 2 Trailer: टीवी का सबसे मशहूर शो ‘पवित्र रिश्ता 2’ (Pavitra Rishta 2) एक बार फिर से फैंस के बीच आने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी पहली झलक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही प्रोमो की पहली झलक दिखाई है. बता दें कि पिछले साल की शो का पहला भाग ओटीटी पर आया था और फैंस ने इसे प्यार भी दिया था. पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta Season 2 Trailer) सीजन 1 में मानव के रूप में पॉपुलर अभिनेता शहीर शेख और अर्चना के रूप अंकिता लोखंडे नजर आई थीं। वहीं, अब सीजन 2 में भी यही कलाकार दर्शकों के बीच लौट रहे हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज यानी 18 जनवरी को पवित्र रिश्ता सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसमें मानव और अर्चना की केमिस्ट्री ने एक बार फिर दर्शकों को खुश कर दिया.

Also Read:

टीवी का यह सीरियल वेब शो बनकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का फिर से प्यार मिला था। अब पवित्र रिश्ता का सीजन 2 रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार मानव और अर्चना का रिश्ते नया मोड़ लेने वाला है. ‘पवित्र रिश्ता’ का दूसरा सीजन ‘जी 5’ पर स्ट्रीम होगा, इस प्रोमो से साफ जाहिर है कि अंकिता लोखंडे और शहीर शेख प्यार के बीच आई मुश्किलों का सामना करते हुए नजर आ रहे हैं.  वहीं पवित्रा रिश्ता 2 में विवेक दहिया ने भी एंट्री ली है, जिससे शो के अंदर नए ट्वस्ट औट टर्न्स देखने को मिल सकते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

पवित्र रिश्ता सीजन 2 में विवेक दहिया (Vivek Dahiya) की एंट्री होने वाली है, विवेक दहिया इस सीरीज में राजवीर नाम का किरदार अदा करने वाले हैं. राजवीर के आने से अर्चना और मानव के बीच और भी दूरियां आ जाएंगी. पवित्रा रिश्ता 2 में अर्चना और मानव की कॉलेज लाइफ के लेकर प्रोफेशनल लाइफ को भी दिखाया गया है, जिसके साथ दोनों अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव से भी गुजरते दिखाई देंगे. ‘पवित्र रिश्ता 2’ के प्रोमो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और हर किसी को अब 28 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 6:42 PM IST

Updated Date: January 19, 2022 6:42 PM IST