
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Bengali Film Industry: पश्चिम बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीते कुछ दिन बेहद बुरे गुजर रहे हैं. हाल ही में बंगाली मॉडल (Bengali Model) और एक्ट्रेस बिदिशा डी मजूमदार (Bidisha D Mazumdar) के निधन के बाद गुरुवार को एक और मॉडल ने आत्महत्या कर ली. लोकप्रिय मॉडल मंजूषा नियोगी (Manjusha Niyogi) अपने कोलकाता स्थित आवास में फंदे से लटकी हुई पाई गईं. मंजूषा अपने परिवार के साथ कोलकाता (Kolkata) के पटुली इलाके में रहीं. पुलिस ने कहा कि तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. मॉडल की मां ने दावा किया कि वह अपने करीबी दोस्त बिदिशा डी मजूमदार की मौत के बाद गंभीर डिप्रेशन से पीड़ित थीं.
Kolkata | Bengali actor & model Bidisha De Mazumdar was found dead at her apartment last night. Police investigation is underway. pic.twitter.com/sqLA61XTPL
— ANI (@ANI) May 26, 2022
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 26 मई को आत्महत्या के कारण बिदिशा की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंजूषा नियोगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. मंजूषा की मां ने कहा, ‘मेरी बेटी लगातार कहती थी कि वह बिदिशा के साथ रहना चाहती है. वह लगातार बिदिशा के बारे में बोलती थी. मैंने उसे डांटा जब उसने मुझसे कहा कि जल्द ही मीडिया बिदिशा की तरह हमारे घर पर ध्यान देगी.’
बता दें कि मंजुषा से पहले बंगाली मॉडल से अभिनेत्री बनी बिदिशा डी मजूमदार कोलकाता के दम दम में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं. 21 साल की यह एक्ट्रेस पिछले चार महीने से वहां किराए के फ्लैट में रहती थी. पुलिस ने 25 मई की शाम को उसका शव नागरबाजार इलाके में उसके फ्लैट से बरामद किया. वे दरवाजा तोड़कर उसके घर में दाखिल हुए, जहां वह लटकी मिली. इस मामले में बैरकपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इससे पहले लोकप्रिय बंगाली टेलीविजन अभिनेत्री पल्लवी डे भी लगभग एक पखवाड़े पहले गरफा इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट के अंदर लटकी हुई पाई गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें