Top Recommended Stories

Anupamaa Promo Video: कोमा में पहुंचा अनुज, पाखी और वनराज करेंगे अनुपमा का जीना दुश्वार

Anupamaa Anuj Kapadia is in coma: जल्द ही अनुज कोमा में चला जाएगा और अनुज के कोमा में जाते ही अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह तबाह हो जाएगी.

Updated: July 31, 2022 3:21 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Anupamaa: Anuj Kapadia is in coma
Anupamaa: Anuj Kapadia is in coma

Anupamaa Promo Video: टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) की खास बात यह है कि मेकर्स इसमें एक साथ कई ट्विस्ट दिखाते हैं, अभी तक राखी दवे और बा की लड़ाई चल रही थी और इसी बीच पाखी-अधिक का किस्सा भी शुरू हो गया था. रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा अकेले जंग लड़ती नजर आ रही है. सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज कोमा में चला जाएगा. अनुज के कोमा में जाते ही सभी लोग अनुपमा को अपने रंग दिखाने लग जाएंगे. बरखा अनुपमा को पाखी की वजह से जमकर ताने मारेगी, वहीं वनराज भी अनुपमा पर ताने कसेगा और अमुज इस दौरान कोमा में रहेगा.

Also Read:

पाखी और वनराज करेंगे अनुपमा का जीना दुश्वार

अनुज के कोमा में जाते ही सभी लोग अनुपमा को अपने रंग दिखाने लग जाएंगे. बरखा अनुपमा को पाखी की वजह से जमकर ताने मारेगी और उसे बताएगी कि उसका और अधिका का रिश्ता पूरी तरह से झूठा है और जिस तरह से तुमने अनुज को फंसाया अधिक ने पाखी को अपने प्यार में जाल में फंसाया है और ये रिश्ता किसी तरह से प्यार वाला नहीं है. वहीं वनराज भी अनुपमा पर जमकर खरी खोटी सुनाएगा और बकेहाग कि कपाड़िया परिवार ने तुम्हारा साथ नहीं दिया है और इस तरहसे छोड़ दिया है, जबकि तुमने उनकी वजह से हमसे रिश्ता तोड़ दिया था और आज तुम्हारे साथ भी वहीं हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by SB 🕊️ (@_starsxempire_)

अनुज को ठीक करने में जुटी अनुपमा

वनराज दावा करेगा कि अनुज के जाते ही अनुपमा के पर कट गए हैं. वनराज जमाने के सामने अनुपमा को खूब जलील करेगा. दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को ठीक करने में जुट जाएगी, इतना ही नहीं इस दौरान अनुपमा के बच्चे भी उससे दूर हो जाएंगे. अनुज के जाते ही अनुपमा पूरी तरह से अकेली पड़ जाएगी. बस छोटी अनु अनुपमा का सहारा बनेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब अनुपमा खुद को कैसे बरखा के चंगुल से बचाएगी और बिना अनुज के कैसे वो घर और बिजनेस चलाएगी. सीरियल अनुपमा के मेकर्स नए प्रोमो की वजह से लगातार ट्रोल हो रहे हैं. फैंस दावा कर रहे हैं कि मेकर्स अनुपमा को महान दिखाने के चक्कर में मेल लीड की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.