Happy Birthday Anupam Kher: बॉलीवुड की दुनिया के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का आज जन्मदिन (Anupam Kher Birthday) है. हिंदी सिनेमा से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अनुपम खेर आज 66 साल के हो गए हैं. 7 मार्च 1955 को शिमला में जन्मे अनुपम खेर ने अभिनय की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. सिनेमा में लंबे समय का अनुभव होने के कारण ही लोग उन्हें ‘स्कूल ऑफ एक्टिंग’ भी कहते हैं. खेर की पढ़ाई शिमला के डी.ए.वी. स्कूल से हुई है और वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र व पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री का सम्मान भी मिल चुका है. आज बर्थडे पर जानते हैं अनुपम खेर से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें (Unknown Facts about Anupam Kher): Also Read - The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' बवाल के बाद सिंगापुर में बैन, मुसलमानों का एकतरफा पक्ष दिखाया गया

Anupam Kher, portfolio picture
-अनुपम खेर कश्मीरी पंडित हैं. Also Read - 'मुझे जाने दो, मेरे पैसे काट लेना': IGT के मंच पर कंटेस्टेंट की बात सुन हंस-हंसकर लोटपोट हुए जज, Video में देखिए क्या है माजरा
-उन्होंने साल 1982 में फिल्म ‘आगमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1984 में फिल्म ‘सारांश’ से जिसमें 28 साल के अनुपम ने एक मिडिल क्लास रिटायर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था जो अपने बेटे को खो देता है. Also Read - अनुपम खेर का कश्मीर को लेकर छलका दर्द, वीडियो शेयर करके कहा 'माँ बार बार बोलती है क्या अब हम कश्मीर जा सकते हैं'?
-स्ट्रगलिंग के दिनों में अनुपम खेर मुंबई के रेलवे ट्रैक पर सोया करते थे.
-बॉलीवुड के साथ-साथ वो अमेरिकन, ब्रिटिश और चाइनीज फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

-अनुपम खेर ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्में की है लेकिन उनके नेगेटिव किरदार को लोगों ने ज्यादा पसंद किया है.
-फिल्म ‘ॐ जय जगदीश’ से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा.
-मधुमालती के साथ उनकी पहली शादी नाकामयाब रही. किरण खेर खेर उनकी दूसरी पत्नी हैं.
-किरण खेर पहले से शादीशुदा थीं और अनुपम खेर भी रिश्ते में थे लेकिन साथ में थिएटर करते करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनों ने अपने पार्टनर्स को तलाक देकर शादी रचा ली.

-सिकंदर खेर, किरण खेर के पहले पति से जन्मे हैं, वो अनुपन खेर के सौतेले बेटे हैं.
-अनुपम खेर पहले एक्टर हैं जिन्होंने कॉमेडी रोल के लिए 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीता है.
-भारत सरकार ने उन्हें 2004 में पद्मा श्री और 2006 में पद्मा भूषण से सम्मानित किया.