Top Recommended Stories

Video: 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस के बाद Anupam Kher पहुंचे मंदिर, स्ट्रगल के दिनों यहीं से चोरी हुई थी गाड़ी

कश्मीरी पंडितों के पलायन और नसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक फिल्म का क्रेज दर्शकों पर छाया हुआ है. अब तक फिल्म ने करीब 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

Published: March 27, 2022 9:24 AM IST

By Akarsh Shukla

Anupam Kher

Anupam Kher Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Bollywood Actor Anupam Kher) इन दिनों अपनी सक्सेसफुल मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर काफी सुर्खियों में है. फिल्म की अपार सफलता के बाद शनिवार को मुंबई के उस मंदिर में पहुंचे जहां वो अपने स्ट्रगल के दिनों में प्रर्थना के लिए जाया करते थे. एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्हें मंदिर में प्रर्थना करते देखा जा सकता है. वीडियो में अनुपम बताते हैं कि ये वहीं मंदिर है जहां वो अपने स्ट्रगल के समय आया करते थे.

कश्मीरी पंडितों के पलायन और नसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक फिल्म का क्रेज दर्शकों पर छाया हुआ है. अब तक फिल्म ने करीब 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद अनुपम खेर भगवान का शुक्रिया कहने मुंबई के तारदेव रोड पर स्थित एक छोटे से मंदिर में पहुंचे. अनुपम यहां वर्षों से आ रहे हैं.

You may like to read

वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई के तारदेव रोड पर एक छोटा सा मंदिर है। जहाँ मैं अपने स्ट्रगल के दिनों में काम के लिए प्रार्थना करने जाता था।आज बहुत साल बाद एक बार फिर प्रभु राम की शरण में आशीर्वाद के लिए रुका।बहुत अच्छा लगा बाक़ी भक्तों के साथ पूजा करके।प्रभु आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहें।जय श्री राम!’ वीडियो में अनुपम ये भी बताते हैं कि एक बार इसी मंदिर से उनकी गाड़ी भी चोरी हुई थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>