
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Anupamaa Written Update 28 June 2022: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही नया तमाशा होने वाला है. फिलहाल शो में किंजल की गोदभराई का किस्सा चल रहा है. एक तरफ किंजल की मां राखी दवे ने अपनी बेटी की गोदभराई की रस्म करने का फैसला कर लिया है. वहीं वनराज और काव्या घर से बाहर गए हुए हैं, हालातों को देखते हुए अनुपमा गोदभराई के लिए राजी हो जाती है. लंबी बहस चलने के बाद यह फैसला होता है कि किंजल की गोदभराई कहीं और नहीं बल्कि शाह हाउस में ही होगी लेकिन राखी दवे की बताई हुई तारीख पर अनुपमा के अपकमिंग एपिसोडमें आप देखेंगे कि शाह परिवार मिलकर किंजल की गोदभराई की रस्म की तैयारी में जुट जाएगा. इसी के साथ अनुपमा की जिंदगी में नया भूचाल आने वाला है.
एक तरफ किंजल की मां राखी दवे ने अपनी बेटी की गोदभराई की रस्म करने का फैसला कर लिया है. वहीं वनराज और काव्या घर से बाहर गए हुए हैं. हालातों को देखते हुए अनुपमा गोदभराई के लिए राजी हो जाती है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा और पूरा परिवार गोदभराई की रस्म के लिए पैसे जोड़ने लगता है. सभी थोड़ा-थोड़ा करके काफी पैसे जमा कर लेते हैं. ये सब देखकर किंजल काफी इमोशनल हो जाती है. इसके साथ ही बा गोदभराई में अनुपमा के ससुराल वालों को बुलाने से इंकार कर देती हैं.
View this post on Instagram
अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि बा मौका पाते ही बरखा को बेइज्जत करेगी. दरअसल जैसे ही कपाड़िया परिवार शाह हाउस पहुंचेगा तो अनुपमा उन्हें लेने बाहर जाएगी. बा अनुपमा को रोकेगी और बोलेगी कि कपाड़िया परिवार का स्वागत वह खुद करना चाहेगी. इसके बाद वह बरखा को अपनी सैंडल बाहर उतारने के लिए बोलेगी. बरखा को इस बात से गुस्सा आएगा लेकिन माहौल ना खराब करने के लिए वह चुपचाप बा की बात मान लेगी लेकिन आगे और भी तमाशा होगा क्योंकि यहीं पर बरखा की मुलाकात पहली दफा राखी दवे से होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें