Top Recommended Stories

अनुपमा अपडेट: किंजल के बेबी शॉवर में फिर से शुरू होगा बा और पाखी को नोकझोंक, परदादी की इज्जत उछालेगी राखी

Anupamaa Spoiler 30 June 2022: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में किंजल के बेबी शॉवर में और भी कई सारे धमाके होने वाले हैं.

Updated: June 30, 2022 1:03 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

अनुपमा अपडेट: किंजल के बेबी शॉवर में फिर से शुरू होगा बा और पाखी को नोकझोंक, परदादी की इज्जत उछालेगी राखी

Anupamaa Spoiler 30 June 2022: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा परिवार की महिलाओं के साथ मिलकर किंजल को सजाएगी. अनुपमा के घर में एक बार खुशियों ने दस्तक दे दी है। सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा, अनुपमा किंजल की गोदभराई में राखी का स्वागत करती है. हालांकि इस दौरान कपाड़िया और शाह परिवार के बीच एक अजीब से खिंचातानी चलेगी जो अनुपमा को बेहद परेशान कर देता है. इस दौरान घर में गोदभराई के दौरान जमकर हंगामा होने वाला है,तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या होगा.

Also Read:

घर में आता है कपाड़िया परिवार

अनुपमा नर्वस हो जाती है कि वह कैसे लीला, राखी और बरखा को एक साथ संभालेगी. हंसमुख उससे कहता है कि चिंता न करें सब कुछ ठीक हो जाएगा. बापूजी समझाते हैं कि वह गोद भराई की रस्म के हर पल का आनंद लें. राखी दवे कहती है कि वह चाहती हैं कि गोद भराई की रस्म धूमधाम से हो, ऐसे में वह कई गिफ्ट लाई है. जिग्नेश राखी की तारीफ करते हुए कहता है कि उसे देखकर नहीं लगता कि वह नानी बनने वाली है. अनुज अंकुश, बरखा और बच्चों के साथ घर आता है. पाखी अधिक को देखकर एक्साइटेड हो जाती है. बरखा कहती है कि घर बहुत छोटा है इस पर लीला करारा जवाब देती है.

बा और राखी फिर से अपनी असलियत दिखाने वाली हैं

इसी बीच अनुपमा की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है. किंजल के बेबी शॉवर में बा और राखी फिर से अपनी असलियत दिखाने वाली हैं. अपने बेबी शॉवर में किंजल दुल्हन की तरह सजेगी. अनुपमा, राखी और बा किंजल तके बेबी शॉवर में धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देंगी. इस दौरान तोषु भी किंजल के साथ बेबी शॉवर की रस्म में शामिल होगा. मौका पाते ही आदिक किंजल पर डोरे डालना शुरू कर देगा. पाखी भी आदिक की तरफ खींची चली जाएगी. ये बात समर को भी पता चल जाएगी. आदिक और पाखी को साथ देखकर समर परेशान हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.