
अनुपमा अपडेट: बरखा की वजह से उजड़ेगा अनुज और अनुपमा का घर, वनराज ने पाखी के सामने रखी ये शर्त
Anupamaa Spoiler 26 July: 'अनुपमा' में दिखाया गया कि पाखी कपाड़िया हाउस से जाने का नाम नहीं लेती है, जिसपर अब जमकर हंगामा होगा.

Anupamaa Spoiler Alert 26 July: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupama) में नया ट्विस्ट आने वाला है. बीते दिन ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी कपाड़िया हाउस से जाने का नाम नहीं लेती है. ऊपर से अधिक, पाखी के कपड़े लेने के लिए शाह हाउस पहुंच जाता है, जिससे वनराज का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. पाखी के कपाड़िया हाउस में रहने की बात पर वनराज काफी गुस्सा हो जाता है. वो कपाड़िया हाउस आता है और अनुपमा को बुरा-भला कहता है. वो अनुपमा पर इल्जाम लगाता है कि वो उसे उसके बच्चों से दूर करने पर लगी हुई है.
Also Read:
- तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आज, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म
- Terminator फैंस के लिए बड़ा झटका, Arnold Schwarzenegger ने अपने पॉपुलर कैरेक्टर से लिया संन्यास
- अंडरवर्ल्ड के डर से 'गायब' हो गई थीं एक्ट्रेस Sakshi Shivanand, अब यहां कमा रही हैं नाम और पैसा
कपाड़िया हाउस में वनराज
कपाड़िया हाउस में अनुपमा, पाखी को वनराज के साथ जाने के लिए कहती है. अनुज भी उसे काफी समझाता है. अनुज पाखी से अपने माता-पिता की इच्छाओं का सम्मान करने और अब घर जाने के लिए कहता है. पाखी कहती है कि उसके माता-पिता का अफेयर हो सकता है, लेकिन वो अपने पसन्द से कुछ नहीं कर सकती. वह फिर से जाने से इंकार कर देती है. वनराज, पाखी को चेतावनी देता है कि अगर वह उसका साथ नहीं घर जाती है, तो उसे कपाड़िया के घर में हमेशा के लिए रहना पड़ेगा. पाखी इस फैसले के आगे हार जाती है और जाने से पहले अनुपमा से कहती है वो अपनी असली बेटी को अपनी नई बेटी के लिए भेज रही है. साथ ही ये भी कहती है शायद वह इस घर में हमेशा रहने के लिए वापस आ जाए.
View this post on Instagram
अनुपमा को खरी-खोटी सुनाएगी पाखी
अनुपमा पाखी को गले लगाती है, जिसपर वह कहती है, “नई बेटी की वजह से सगी बेटी को निकाल रही हो ना, लेकिन जिंदगी बहुत अजीब है. कहीं ऐसा न हो कि मैं हमेशा के लिए इस घर में आ जाऊं और आप कुछ कर भी न पाओ.” ‘अनुपमा’ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा सोचती है कि वह अपने सभी बच्चों का साथ देगी और हर रिश्ते को समेट कर रखेगी, लेकिन वह सपना देखती है कि धीरे-धीरे बा से लेकर पाखी, तोषू और समर सब दूर होने लगते हैं. यहां तक कि जब वह अनुज का हाथ पकड़कर भी कहती है कि आप मुझसे दूर मत जाना तो वो भी उसे अकेले छोड़कर चला जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें