
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Anupama Spoiler Alert 24 June: टीवी का पसंदीदा सीरियल अनुपमा में अब कई मोड़ आने वाले हैं, रियल अनुपमा में अब बरखा अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़का आएगी. वहीं अनुपमा भी बरखा को करारा जवाब देगी. अब शो में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, आने वाले एपिसोड में वनराज पाखी को उसके दुर्व्यवहार के लिए सुधारता है. सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज उसे शाह परिवार से दूरी बनाने के लिए कहता है. इस बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी होती है.सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा, किंजल की हालत देखकर अनुज और अनुपमा घबरा जाते हैं. अनुपमा अनुज से लिपटकर बहुत रोएगी. किंजल के साथ हुए हादसे की वजह से शाह परिवार और कपाड़िया परिवार के रिश्ते में दरार पड़ने वाली है. जल्द ही अनुपमा की कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है.
अनुज- अनुपमा के बीच हुई सुलह
बरखा को लगता है कि अनुज और अनुपमा में लड़ाई हुई है तो वो दोनों को अलग कर सकती है. लेकिन उसे जानकर झटका लगता है कि दोनों के बीच सबकुश ठीक हो गया है. अनु उससे कहती है कि उसने जीके को बिल चेक करने के लिए दिया था और बिल और इंटीरियर डिजाइनिंग पर खर्च किए गए पैसे दोनों अलग-अलग है.
View this post on Instagram
पाखी का इस्तेमाल करेगा आदिक
किंजल और तोषु अगला दिन होते ही अपने घर चले जाएंगे, अनुज किंजल के लिए स्पेशल लड्डू बनाएगा. आदिक, पाखी से बात करता है. पाखी आदिक से बात करके खुश हो जाती है. आदिक पाखी से डेट पर चलने के लिए कहेगा. जल्द ही अनुपमा की कहानी में पाखी और आदिक की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी.आदिक अनुपमा की जायदाद हड़पने के लिए पाखी का इस्तेमाल करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें