
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Anupamaa Spoiler 28 July 2022: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि पाखी को वनराज घर पर लाकर समझाने की कोशिश करता है, लेकिन पाखी उसकी एक नहीं सुनती है. पाखी कपाड़िया हाउस में रहने के लिए काफी हंगामा करती है. जिसके बाद वनराज भी अपने जिद पर उतर आता है और उसे वहां से लेकर ही जाता है. पाखी जाते- जाते अनुपमा को ऐसा बात कहकर जाती है, जिसे सुनकर वो हैरान रह जाती है. अनुपमा के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी कपाड़िया हाउस में जमकर हंगामा करती है. बरखा उसका ब्रेनवाश करती है और कहती है कि उसे एक अच्छी जिंदगी जीनी चाहिए. वो उसे काफी महंगे कपड़े औऱ गहने तोहफे में देती है. पाखी को वहां देखकर वनराज आग-बबूला हो जाता है.
किंजल से मिलने के लिए अनुपमा और छोटी अनु शाह हाउस पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें देखते ही पाखी का पारा चढ़ जाता है. वह दोनों को वहां से जाने के लिए कहने लगती है. पाखी कहती है, “आपने मुझे अपने घर में नहीं रुकने दिया तो आप मेरे घर क्या करने आई हैं. इस बात पर वनराज पाखी को डांटता है, साथ ही काव्या भी उसे खरी-खोटी सुनाती है. लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनती, उल्टा काव्या को सौतन का टैग दे देती है. यहां तक कि वह अनुपमा को भी मां के नाम पर ‘कलंक’ बता देती है.
View this post on Instagram
राखी शाह परिवार में किंजल की डिलीवरी को लेकर बात करती है. वो उसकी डिलीवरी अपने घर पर कराने की बात करती है, लेकिन किंजल मना कर देती है. इसपर राखी फैसला करती है कि वो डिलीवरी होने तक शाह परिवार में ही रहेगी. वहीं, अनुपमा के शाह परिवार में आने पर वो उससे बदतमीजी करती है. वो कहती है अनुपमा मां के नाम पर कलंक है. ये सुनकर वो काफी भावुक हो जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें