Anushka Sharma now seen in new Advertisement after flaunt baby bump in maternity photoshoot here is the delivery date- बॉलीवुड अभिनेत्री और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं. ऐसी हालत में भी वे लगातार काम कर रही हैं. कुछ वक्त पहले ही अनुष्का ने वोग मैंगजीन के लिए फोटोशूट कराया था जिसमें वो बिकिनी में बेबी बंप फ्लांट करती हुईं नज़र आई थीं. Also Read - Mirzapur: गुड्डू पंडित को छूने के लिए इस कदर बैचेन थी 'स्वीटी', जैसे ही आई नजदीक....देखें Kissing Scene
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं अब हाल ही में अनुष्का एक विज्ञापन में नज़र आई हैं. जिसमें दिखाया है कि वे सोफे पर लेटी हुई हैं. और एक झपकी लेने को बेताब हैं. फिर वे फोन पर बात करते हुईं नज़र आती हैं. Also Read - लता मंगेशकर के खिलाफ ट्रोल करने वाले को अदनान सामी का दो टूक जवाब- बंदर क्या....




बता दें, विराट और अनुष्का 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. दंपती ने इटली में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.