
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग व बेबाक राय के लिए पहचाने जाने वाली अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘फिल्लोरी’ को लेकर आने वाली हैं। इस फिल्म में पहली बार वो बेहद अलग ढंग में नजर आएंगी। जी हां फिल्म में अनुष्का भूत बनकर लोगों हंसाते और डराते हुए दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर अनुष्का को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के प्रोमोशन के लिए अनुष्का ने कमर कस ली है।
अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए अनुष्का ने बेहद अनूठा रास्ता अपनाया है। फिल्म के निर्माता हर हफ्ते फैंस की एक्ट्रेस के साथ बातचीत करवाएंगे। फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर ने एक बयान में कहा- फिल्म प्रमोशन के दौरान सेलिब्रिटी गायब हो जाता है। हम अपनी फिल्म को लेकर लगातार जमीन तैयार करते रहना चाहते हैं ताकि लोग उससे जुड़े रहे।
अपने इस किरदार को आगे ले जाने के लिए उन्होंने शशि नाम से एक फोन नंबर रजिस्टर करवाया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम यही है। इस नंबर के जरिए वो फैंस के साथ वाट्सएप के वीडियो कॉलिंग फीचर के द्वारा जुड़ी रहेंगी। यह नंबर है- 9867473178, यह नंबर फिल्म के प्रचार अभियान के दौरान लगातार यूज किया जाएगा। ये भी पढ़ें: अपने साथी एक्टर के साथ लिप लॉक करती हुई दिखी प्रियंका चोपड़ा, जमकर वायरल हुआ वीडियो
इस तरह से उन्हें फिल्म से जुड़े सभी तरह के प्रमोशनल कंटेट तक एक्सेस हो जाएगी। फ़िलहाल फिल्म के मार्केटिंग ऑफिसर ने इसे एक यूनिक आईडिया बताया है। इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो और क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसे अनशई लाल ने डायरेक्ट किया है और 24 मार्च को फिल्म रिलीज हो जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें