Top Recommended Stories

देसी लुक में दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, Romance देखकर फैंस ने कहा 'रब ने बना दी जोड़ी'

Virat Kohli And Anushka Sharma Pictures: अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की रिसेप्शन पार्टी से तस्वीरें शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रही हैं.

Updated: April 28, 2022 12:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Anushka Sharma-Virat Kohli's Shaadi Vali Photo Shows They Are Always Dressed Best Together
Anushka Sharma-Virat Kohli's

Virat Kohli And Anushka Sharma Pictures: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं औऱ इस दौरान उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी रहती हैं और अक्सर अपने पार्टनर को मैदान पर चियर करते हुए भी दिख जाती हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) कपल गोल देने में हमेशा आगे रहते हैं औऱ उनका हालिया तस्वीर भी इसी तरफ इशारा कर रही है. दरअसल ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की शादी के रिसेप्शन पार्टी से विराट-अनुष्का की कमाल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों का प्यार साप दिख रहा है.

Also Read:

मैक्सवेल और विनी रमन की शादी के रिसेप्शन पार्टी से अनुष्का शर्मा ने अपनी विराट की शानदार फोटो शेयर की है. इस फंक्शन में अनुष्का और विराट एथनिक आउटफिट में नजर आए. पिंक पलाजो सूट में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी व मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं प्रिंटेड कुर्ते और पायजामे में विराट कोहली काफी हैंडसम लग रहे थे और कपल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.


फोटो शेयर करने के साथ अनुष्का ने लिखा, ‘वेडिंग फंक्शन बबल में। अब मुझे लगता है कि मैंने बबल में हर एक फंक्शन को सेलिब्रेट किया है.’ अनुष्का के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक दोनों की जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की इन तस्वीरों को 1 घंटे से कम समय में 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस हैं. इसमे वो फिल्मी पर्दे पर पहली बार क्रिकेटर का रोल प्ले करेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 12:01 PM IST

Updated Date: April 28, 2022 12:03 PM IST