Top Recommended Stories

अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और ट्विंकल खन्ना की मिसेज फनीबोन्स मूवीज से मिलाया हाथ, बनाएंगे ये फिल्म

यह स्टीरियोटाइप को तोड़ती हुई एक विनिंग कॉमिक रोमांस फिल्म है जिसे विज्ञापन जगत की मावेरिक सोनल डबराल बना रहे हैं, आपको बता दें की सोनल इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं.

Published: April 26, 2022 3:37 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और ट्विंकल खन्ना की मिसेज फनीबोन्स मूवीज से मिलाया हाथ, बनाएंगे ये फिल्म

Twinkle Khanna Film Salaam Noni Appa: यह फिल्म ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शॉर्ट स्टोरी ‘सलाम नोनी आपा’ (Salaam Noni Appa) का एक अडॉप्शन है, जो उनकी बेस्टसेलिंग किताब, “द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद” से है और लीड एड-मैन सोनल डबराल की बतौर पहली फिल्म है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपनी अपकमिंग फीचर फिल्म के लिए एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ हाथ मिलाया है. यह फिल्म शॉर्ट स्टोरी ‘सलाम नोनी आपा ‘ का एडेपशन है जो ट्विंकल खन्ना की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब, “द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद” से है. ट्विंकल अपनी कटु बुद्धि और आधुनिक जीवन के बारे में व्यंग्यात्मक अंतर्दृष्टि के साथ देश के ह्यूमर ऑथर और कॉलमनिस्ट्स के रूप में उभर के सामने आयी हैं.

Also Read:

यह स्टीरियोटाइप को तोड़ती हुई एक विनिंग कॉमिक रोमांस फिल्म है जिसे विज्ञापन जगत की मावेरिक सोनल डबराल बना रहे हैं, आपको बता दें की सोनल इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर का कहना है कि, “सलाम नोनी अप्पा को अडॉप्ट कर हम बेहद रोमांचित हैं, एक ऐसी रमणीय कहानी है जो ट्विंकल की अदम्य बुद्धि और प्यार, जीवन और रिश्तों पर उनकी विशिष्ट नज़र के साथ परम्पराओं की अवहेलना करती है. सोनल हमारे साथ फीचर डेब्यू कर रहे हैं, एलिप्सिस में हमारी भागीदारों के साथ यह हमारे लिए फिल्म को बेहद खास बनाता है.”

मिसेज फनीबोन्स मूवीज की ट्विंकल खन्ना कहती हैं कि , “सलाम नोनी अप्पा, मेरी दूसरी किताब से है ,जो मेरी दादी और उसकी बहन के बीच संबंधों पर आधारित है, जिसे पहले एक प्यारे नाटक में रूपांतरित किया गया था. अप्लॉज और एलिप्सिस के साथ हाथ मिलाना और इसे एक फिल्म में बदलना, व्यापक दर्शकों तक पहुंचना, और कई माध्यमों तक पहुंचाना एक वास्तविक क्षण के सामान है.

एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने कहा, “यह अप्लॉज के साथ हमारी तीसरी साझेदारी है और मिसेज फनीबोन्स मूवीज के साथ हमारी पहली साझेदारी है, जो एक दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जो आपको एक वॉर्म, फ़ज़ी फीलिंग के साथ छोड़ देगी. एडवरटाइजमेंट से बेस्ट डायरेक्टोरियल टैलेंट की पहचान करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार लगते हुए, हमें इस फिल्म के लीड एड-मैन सोनल डबराल के साथ मिलकर खुशी हो रही है.

वहीं निर्देशक सोनल डबराल इस पर कहते हैं, “एक प्रगतिशील संवेदनशील कहानी जिसमें विट और ऑब्जर्वेशनल ह्यूमर है और यह ट्विंकल खन्ना की पहचान है. और अप्लॉज और एलिप्सिस जैसे निर्माताओं ने कुछ नया और आउटस्टैंडिंग काम करने की आदत बना ली है. मेरे लिए बतौर फीचर फिल्म निर्देशक के रूप में इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी . मैं इस कहानी को इस तरह से जीवंत करने की उम्मीद कर रहा हूं जो न सिर्फ इंस्पायर करेगी बल्कि सभी को पसंद आएगी.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.