B'dy: छोटी उम्र में उठ गया था पिता का साया, दिलीप कुमार से बने A. R. Rahman, इस वजह से बदला था धर्म

A. R. Rahman Birthday: बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी (Unknown Facts about A. R. Rahman)  ज़िंदगी से जुड़ी कुछ रोचक और अनसुनी बातें.

Published: January 6, 2021 10:11 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

B'dy: छोटी उम्र में उठ गया था पिता का साया, दिलीप कुमार से बने A. R. Rahman, इस वजह से बदला था धर्म
ए आर रहमान बर्थडे

A. R. Rahman Birthday: सुरों के बादशाह कहे जाने वाले प्रसिद्ध संगीतकार ए आर रहमान (Happy Birthday A. R. Rahman) का आज जन्मदिन है. हिंदी सिनेमा जगत में संगीत को एक नए मुकाम पर पहुंचाने वाल रहमान आज 54 साल के हो गए हैं. 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु में जन्में ए आर रहमान (A. R. Rahman Birthday) नें भारतीय सिनेमा संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है. इस महान हस्ती ने कड़ी मशक्कत के बाद कामयाबी का स्वाद चखा है. ए. आर. रहमान ने न केवल हिंदी नहीं बल्कि तेलेगु, मल्ल्यालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी  संगीत दिया है. आज बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनकी (Unknown Facts about A. R. Rahman)  ज़िंदगी से जुड़ी कुछ रोचक और अनसुनी बातें:

Also Read:

A. R. Rahman's best songs collection | ए. आर. रहमान बर्थडे स्पेशल: ये हैं सुर सम्राट ए.आर. रहमान के बनाए सबसे बेहतरीन गाने

-जन्म के समय उनका नाम ए एस दिलीप कुमार था जिसे बाद में बदलकर वे अल्लाह रखा रहमान यानि ए आर रहमान बने.

-एक दफा रहमान की छोटी बहन काफी बीमार पड गई और सभी चिकित्सको ने यहां तक कह दिया कि उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है. रहमान ने अपनी छोटी बहन की सेहत और उसकी ज़िन्दगी की खातिर मंदिर-मस्जिदों में दुआयें मांगी और जल्द हीं उनकी दुआ क़ुबूल भी हो गई और उनकी बहन चमत्कारिक रूप से एकदम स्वस्थ हो गई. इस चमत्कार को देख रहमान ने इस्लाम कबूल कर लिया था.

-रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और पैसों के लिए घरवालों को वाद्य यंत्रों को भी बेचना पड़ा.

-रहमान कभी भी फिल्मों में संगीत देना नहीं चाहते थे. वे बैंड और नॉन-फिल्मी म्यूजिक तक सीमित रहना चाहते थे. लेकिन उन्हें फिल्म म्यूजिक चुनना पड़ा.

-ए आर रहमान ने 1991 में अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया था. उन्हें फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपनी फिल्म रोज़ा में संगीत देने का न्यौता दिया. फिल्म म्यूजिकल हिट रही और पहली फिल्म में ही रहमान ने फिल्मफेअर जीता.

-25 साल की उम्र में रहमान खुद को बेहद असफल मानते थे और रोज आत्महत्या के बारे में सोचते थे.

Birthdy Special: A. R. Rahman turns 48, know unknown fact of Rahman | Birthdy Special: ए आर रहमान हुए 48 साल के, जानिए रहमान की ज़िन्दगी की रोचक बातें

-उन्होंने तहजीब, बॉम्बे, दिल से, रंगीला, ताल, जींस, पुकार, फिजा, लगान, मंगल पांडे, स्वदेश, रंग दे बसंती, जोधा-अकबर, जाने तू या जाने ना, युवराज, स्लम डॉग मिलेनियर, गजनी जैसी फिल्मों में संगीत दिया है.

-ए आर रहमान ने साईरा बानू से शादी की एवं वर्तमान में रहमान जी के तीन बच्चे हैं खातिजा, रहीमा और अमीन.

-म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (AR Rahman) की मां का निधन हो गया है

-रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं.

एआर रहमान

– ए. आर. रहमान ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत के लिए तीन ऑस्कर नामांकन हासिल हुआ है. इसी फिल्म के गीत ‘जय हो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंडट्रैक कंपाइलेशन और सर्वश्रेष्ठ फिल्मी गीत की श्रेणी में दो ग्रैमी पुरस्कार मिले.

– हाल ही में म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (AR Rahman) की मां करीमा बेगम का निधन हो गया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 6, 2021 10:11 AM IST