
अरिजीत सिंह बर्थडे: जब सिंगर Arijit Singh को मिली थी अंडरवर्ल्ड से धमकी, 5 करोड़ रुपए नहीं देने पर...
बहुत कम लोगों को पता है कि अरिजीत सिंह की पहली शादी कामयाब नहीं रही थी. अरिजीत ने अपनी को-कंटेस्टेंट से पहली शादी की थी. हालांकि शादी एक साल भी नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2014 में अरिजीत ने दूसरी शादी की.

Arijit Singh Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज के लाखों दीवाने हैं. उनके गाए गाने हिट ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. अरिजीत सिंह (Arijit Singh Birthday) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के जिअगंज अजीमगंज शहर में हुआ था. स्वभाव के सीधे अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग टैलेंट शो ‘इंडियन आइडल’ (Arijit Singh Indian Idol) से की थी, हालांकि वो शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सके थे. सिंगर की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. अरिजीत सिंह की जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी लाइफ के कुछ ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.
Also Read:
सलमान खान से पंगा
बॉलीवुड के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान अक्सर अवॉर्ड शो में मजाक करते नजर आते हैं. शाहरुख खान से उनके विवाद से हर कोई परिचित है, हालांकि अब दोनों की दोस्ती हो गई है. अरिजीत सिंह के साथ भी सलमान खान की बहुत कम बनती है. एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई थी. गिल्ड अवॉर्ड शो में अरिजीत को अवॉर्ड दिया गया था लेकिन जैसे ही वो स्टेज पर आए तो सलमान ने उनके कपड़ों पर कमेंट किया. इसी बात से नाराज अरिजीत ने भी होस्ट सलमान से कहा कि आप ने लोगों को सुला दिया. इस पर सलमान ने कहा कि तुम ऐसा गाना गाओगे तो लोगों को नींद आएगी ही. इसके बाद से सलमान और अरिजीत ने एक दूसरे को इग्नोर करना शुरू कर दिया.
अरिजीत सिंह की पहली शादी
बहुत कम लोगों को पता है कि अरिजीत सिंह की पहली शादी कामयाब नहीं रही थी. अरिजीत ने अपनी को-कंटेस्टेंट से पहली शादी की थी. हालांकि शादी एक साल भी नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2014 में अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल से शादी की. दिलचस्प बात ये है कि दोनों की दूसरी शादी थी. कोयल की पहली शादी से उन्हें एक बच्चा भी है. फिलहाल कोयल और अरिजीत एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
अरिजीत से मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती
अरिजीत सिंह के स्टारडम से हर कोई परिचित है, कई बार इसकी वजह से उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है. साल 2015 में अरिजीत सिंह ने अपनी एक पुलिस शिकायत में कहा था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी मिल रही है. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में की गई अपनी शिकायत में सिंगर ने बताया कि रवि पुजारी उनसे 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहा है. पैसा न देने पर वो फ्री में दो शो करने का दबाव बना रहा है. जानकर कहते है की बॉलीवुड सेलेब्स को टारगेट करने की यह अंडर वर्ल्ड की पुरानी टेक्नीक है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें