
मुंबई में बेटी को घूमाती नजर आई एक्ट्रेस सोहा अली खान, तस्वीरों में देखें कितनी बदल गई हैं सैफ की बहन
Arjun Rampal’s Daughter Mahikaa Rampal Photos: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. साल 2001 में आई फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. अर्जुन रामपाल ने पूर्व मिस इंडिया और सुपरमॉडल रहीं मेहर जेसिया से पहली शादी रचाई थी. इस शादी से उनकी दो लड़कियां हैं माहिका और मायरा. मेहर के साथ शादी टूटने के बाद अर्जुन की लाइफ में गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) की एंट्री हुई. दोनों ने रिलेशनशिप में रहकर अपने बेटे एरिक का स्वागत किया. आज हम आपको अर्जुन की लव लाइफ के बारे में नहीं बताने जा रहे हैं. आज हम आपको अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका रामपाल (Arjun Rampal Ki Beti Mahikaa Rampal) से मिलवाएंगे जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं.
मुंबई में बेटी को घूमाती नजर आई एक्ट्रेस सोहा अली खान, तस्वीरों में देखें कितनी बदल गई हैं सैफ की बहन
गर्लफ्रेंड कीर्ति खरबंदा के साथ स्पॉट हुए एक्टर पुलकित सम्राट, सोशल मिडिया पर ट्रेंड हुई कपल की तस्वीरें
Sachin Joshi : कहां है Jackpot फेम एक्टर सचिन जोशी? विजय माल्या का विला खरीदकर सबको किया शॉक्ड
पहली पत्नी मेहर से जन्मी माहिका के साथ अर्जुन की स्पेशल बॉन्डिंग रही है. माहिका रामपाल कम उम्र से ही फैशन और स्टाइल में आगे रही हैं. हाल ही में माहिका रामपाल ने अपना जन्मदिन भी मनाया है.
इस खास मौके पर पिता अर्जुन रामपाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कई फोटो को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें माहिका नज़र आ रही हैं.
अर्जुन ने इस स्पेशल पोस्ट के ज़रिए अपनी बेटी को बर्थडे विश किया है. इसके साथ ही एक्टर ने बेटी के लिए एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अर्जुन का ये पोस्ट देखते देखते वायरल हो गया.
View this post on Instagram
इस पोस्ट में अर्जुन ने लिखा, ‘और वह 20 साल की हो गई. मेरी छोटी राजकुमारी, तुम जितनी भी बड़ी हो जाओ, मेरे लिए हमेशा वैसी ही रहोगी.’ बता दें कि लोग माहिका की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates