नई दिल्ली: पिछले साल सगाई करने के बाद कपूर खानदान के बेटे अरमान जैन शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा ने 3 फरवरी को शादी की. कपूर फैमिली की इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में कपूर फैमिली के लोग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. Also Read - Aishwarya Rai के बाद अब लोगों ने ढूंढा Saif Ali Khan का डुप्लीकेट, हमशक्ल की फोटो हुई Viral
शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत सैफ अली खान डांस करते नजर आए. बता दें कि अरमान ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं. शादी में अरमान सफेद जरीदार कुर्ता पयजामे में नजर आए तो वहीं अनीसा लाल लहंगे में बेहद सुंदर लग रहीं थी.
इस शादी में करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान तैमूर अली खान, ऋषि कपूर नीतू कपूर, रणधीर कपूर, रीमा कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, संजय कपूर, ट्विंकल अन्ना, डिम्पल कपाडिया,अनिल कपूर, अर्जुन कपूर के साथ ही साथ इस शादी में अंबानी परिवार के आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ नजर आए.