Atif Aslam’s son Asad Viral Pictures: सिनेमा जगत में अब स्टार किड्स पर भी लोगों का ध्यान जाता है. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान के बेटे तैमूर (Taimur) बचपन से ही स्टारडम के रास्ते पर हैं. तैमूर किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में भी रहते हैं. आम आदमी से लेकर मीडिया इंडस्ट्री भी तैमूर (Taimur) की फैन फॉलोइंग को सलाम करती है मगर अब ऐसा लग रहा है कि तैमूर की गद्दी पर मशहूर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के बेटे असद (Asad) कब्ज़ा जमाने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों असद सबके फेवरेट बन गए हैं. लोग तैमूर से असद की तुलना करने लग गए हैं. आतिफ असलम के लाडले की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं.Also Read - अमृता अरोड़ा को लोगों ने कहा 'बुड्ढी' और मोटी, करीना कपूर ने बेस्ट फ्रेंड को किया सपोर्ट...दिया करारा जवाब
असद की क्यूटनेस को देखकर (Asad Viral Pics) यह कहना गलत नहीं होगा कि वो तैमूर को कड़ी टक्कर देने वाले है और मासूमियत के मामले में तो लोगों का मानना है कि असद ने तैमूर को मात दे दी है. यहां देखिए सोशल मीडिया सेंसेशन असद की कुछ तस्वीरें: Also Read - करीना कपूर का जब वीडियो बनाने लगे पैपराजी, लाल-पीले हुए सैफ बोले- कैमरा तोड़ दूंगा और होटल में...
Also Read - Karisma Kapoor की बेटी है हद से ज्यादा खूबसूरत, हुस्न के मामले में बेबो मौसी को भी देती हैं मात Photos






बता दें कि तैमूर की तरह असद भी लाइमलाइट में रहना पसंद करते हैं. असद जहां एक तरफ पापा आतिफ से क्लोज हैं वहीं तैमूर भी अपने डैडी सैफ के साथ खूब वक़्त बिताते हैं.