Top Recommended Stories

अविका गौर जन्मदिन: 'आंनदी' बनकर घर-घर में मशहूर हुई थीं अविका गौर, 18 साल बड़े एक्टर को कर चुकी हैं डेट!

Happy Birthday Avika Gor: अविका गौर बालिका वधू में आनंदी की भूमिका से घर-घर में मशहूर हुई थी. अविका इस बार अपना 25वां जन्मदिन मना रही है.

Updated: June 30, 2022 7:33 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

अविका गौर जन्मदिन: 'आंनदी' बनकर घर-घर में मशहूर हुई थीं अविका गौर, 18 साल बड़े एक्टर को कर चुकी हैं डेट!

Avika Gor Happy Birthday: अविका गौर (Avika Gor) लोगों के बीच ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) की आनंदी के रूप में लोकप्रिय हैं. सीरियल ‘बालिका वधू’ में युवा आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौर (Avika Gor) अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस 11 साल की उम्र में अविका को ‘बालिका वधू’ में काम करने का अवसर मिला और महज 11 साल में वो हर घर में पहचानी जानें लगी. अविका गौर आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं, उनका जन्म 30 जून 1997 में हुआ था. आज भी लोग उन्हें आनंदी के तौर पर ही जानते हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

14 साल की उम्र में किया शादीशुदा का रोल

अविका को हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाएं आती हैं, साथ ही वो पहले कई फैशन शो में हिस्सा ले चुकी हैं. ‘बालिका बधू’ के बाद अविका टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ (2011-16) में नजर आईं. 14 साल की उम्र में अविका ने इस शो में शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था, जिसमें उनके हसबैंड मनीष रायसिंघानी बने थे. 2 साल बाद ही अविका और मनीष की डेटिंग की खबरें आने लगीं.

वियतनाम में जीता है अवार्ड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अविका गौर भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें वियतनाम में प्रतिष्ठित ‘फेस ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने ‘मॉर्निंग वॉक’ और ‘पाठशाला’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वे अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों से भी जुडी़ हैं. वे बाल विवाह से जुड़े जागरूकता अभियान से भी जुडी़ हैं.

18 साल बड़े एक्टर को किया डेट

ससुराल सिमर में अविका मनीष रायसिंघन के अपोजिट नजर आईं थीं. इन दोनों की बीच की केमिस्ट्री देखकर लोग ये सोचने लगे थे कि इनका सच में अफेयर चल रहा है. मनीष की उम्र 34 साल थी. हालांकि दोनों ने इसे केवल अफवाह बताया था और कहा था कि वह केवल अच्छे दोस्त है. दोनों ने साथ एक शॉर्ट फिल्म ‘अनकही बातें’ भी की है, जिसे 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.