Top Recommended Stories

Box Office Clash: इस बार होली पर आमने सामने होंगे रणबीर और अक्षय? Prabhas भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाएंगे जोर!

Bachchan Pandey VS Shamshera Box Office Clash: इस साल होली के मौके पर अब एक दो नहीं बल्कि तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, इस लिस्ट में बच्चन पांडे, राधे श्याम और शमशेरा का नाम है और तीनों के बीच महाक्लैश देखने को मिलेगा.

Published: January 19, 2022 9:02 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bachchan Pandey VS Shamshera box office
Bachchan Pandey VS Shamshera box office

Bachchan Pandey And Radhe Shyam VS Shamshera Box Office Clash On Holi: जब से कोरोना आया है तब से बॉलीवुड में बहुत मायूसी से छाई हुई है और कई सारी बड़ी फिल्में भी अभी तक बड़े पर्दे पर आने के लिए तरस रही हैं, तो वहीं कुछ ने ओटीटी पर जमकर राज किया है. हालांकि लगता है कि 2022 में महाक्लैश होने वाला है और एक साथ तीन बड़ी फिल्में आने वाली हैं और सारे सुपरस्टार की फिल्में कतार में हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फिर से फिल्मों पर ब्रेक लगा दी ह. ऐसे में अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ऐलान कर दिया है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) लेकर आ रहे हैं. अक्षय कुमार और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 के दिन बॉक्स ऑफिस पर आएगी और इसके साथ ही दो और बड़ी फिल्में आ रही हैं.

‘बच्चन पांडे’ के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने बताया है कि ये फिल्म रोमांटिक- एक्शन- कॉमेडी ड्रामा होगी. वहीं अब खबरें हैं कि 18 मार्च को पहले से ही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज होने के लिए तैयार है. यशराज बैनर की ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त मुख्य किरदार निभा रहे हैं. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनाई गई है. फिल्म में रणबीर कपूर डाकू के किरदार में होंगे और संजय दत्त से टक्कर लेते दिखेंगे.

You may like to read

अक्षय कुमार ने जैसे ही बच्चन पांडे की रिलीज डेट का ऐलान किया, वैसे ही यह साफ हो गया है कि इसकी सीधी भिड़ंत रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली शमशेरा (Shamshera) से होगी, जो होली के मौके पर ही रिलीज होने के लिए तैयार है. रणबीर कपूर की शमशेरा और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के क्लैश से बॉलीवुड को भयंकर नुकसान होगा. इसके साथ ही पोस्टपोन हो चुकी फिल्मों से एक प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम भी इसी के आस पास पर्दे पर आ सकती है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>