फिल्म ‘बधाई हो’ के बाद दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता का करियर नई ऊंचाई पर है. नीना ने इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन (आईएफएफबी) में ‘द लास्ट कलर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब हासिल किया है. ‘द लास्ट कलर’ फिल्म भारत की विधवा महिलाओं पर आधारित है. इसका निर्देशन प्रसिद्ध शेफ विकास खन्ना ने किया है. Also Read - Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन बीवी बनने जा रही हैं Neena Gupta, खुशी के मारे बोल गईं ये बात
रणवीर सिंह का हर अंदाज है निराला, मशहूर कोरियोग्राफर के पैरों में लिपट गए, फोटो हुई वायरल Also Read - Neena Gupta की बेटी Masaba इस बात को लेकर हुईं उदास बोलीं- मेरा शो बड़े पर्दे पर नहीं चलेगा
अपने प्रशंसकों के बीच यह खबर साझा करते हुए विकास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बोस्टन में आईएफएफबी-2019 में हुई हमारी बड़ी जीत पर मुझे गर्व है. सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म ‘द लास्ट कलर’ और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नीना गुप्ता.” Also Read - Masaba Gupta ने शेयर की Unseen Family Picture, एक फ्रेम में नजर आई मां नीना और पिता विवियन रिचर्ड्स- देखें Photos
फिल्म अब 20 सितंबर को अपने शिकागो प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है.नीना की आने वाली फिल्मों में ‘पंगा’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं.
बता दें, हाल ही में नीना गुप्ता ने कहा था कि पुरुषों को प्राथमिकता बनाना उनकी जिंदगी की बड़ी गलती थी, जिसकी वजह से उनका ध्यान करियर से हटकर सही पार्टनर चुनने पर केंद्रित हो गया. ‘खानदान’, ‘भारत एक खोज’, ‘सांस’ जैसे टीवी शो और ‘वो छोकरी’, ‘गांधी’ एवं ‘मुहाफिज’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध नीना (64) ने कहा कि अच्छा रिश्ता बनाए रखने की चाहत ने करियर से उनका ध्यान भटकाया.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.