
Shilpa Shetty की रैपिंग स्किल्स को देखकर जल गए Badshah? मगर एक्ट्रेस ने गाते गाते बीच में कर दी ये गलती-Video
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India’s Got Talent 9) शो के नौवें सीजन में रैपर बादशाह के लिए कुछ पंक्तियों की रैपिंग कर उन्हें चौंका दिया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent 9) शो के नौवें सीजन में रैपर बादशाह के लिए कुछ पंक्तियों की रैपिंग कर उन्हें चौंका दिया. शिल्पा ने क्लिप को इंस्टाग्राम पर साझा किया और कहा कि वह रैपिंग की कोशिश करती हैं. जल्द ही, अभिनेत्री ने ‘कर गई चुल’ गाने की लाइनें गाना गाती हैं. वह कुछ छंद भूल गई, जिसके बाद रैपर ने उनकी मदद की. इसके बाद शिल्पा को बादशाह से कहते हुए सुना जाता है, “देखा मेरा हिडन (छिपा) हुआ टैलेंट?” जिस पर बादशाह ने कहा, “हिडन ही रहना चाहिए.” वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “न दिखे वो टैलेंट कैसा, तो एक झलक पेश है मेरे रैप का जरा सा! गया मैंने गाना ऐसा कि बादशाह भी गर्व महसूस करे वैसा, लेकिन रिएक्शन आया अनएक्सपेक्टेड सा, मानो रैपर हमारा हो रहा हो थोड़ा जेलस सा.”
Also Read:
View this post on Instagram
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. बता दें कि शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर से की थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काजोल और शाहरुख़ खान नज़र आए थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में कीं जिनमे अपने, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, बाजीगर, धड़कन, गर्व, इंसाफ, इंडियन, कर्ज, रिश्ते, हथियार जैसे नाम शामिल हैं.
इनपुट- आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें