
Bagheera Teaser: साइको किलर के तौर पर Prabhu Deva की एंट्री, खौफनाक अंदाज उड़ा देगा आपके होश
Prabhu Deva New Film Bagheera Teaser: डांस कोरियोग्राफर और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभु देवा की फिल्म बघीरा का टीजर रिलीज

Prabhu Deva New Film Bagheera Teaser:डांस कोरियोग्राफर और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभु देवा (Prabhu Deva) अक्सर अपने डांस के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार वो अपने काम और लुक को लेकर चर्चा में है. दरअसल सुपरस्टार प्रभु देवा (Prabhu Deva) की अपकमिंग फिल्म ‘बघीरा’ (Bagheera) का टीजर हाल ही में जारी हुआ है. ऐसे में इस टीजर में उनका जो लुक देखने को मिल रहा है वो बेहद हैरान करने वाला है.
Also Read:
एक्टर प्रभु देवा (Prabhu Deva) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बघीरा’ (Bagheera) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म का टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज कर दिया गया है जिसमें प्रभु देवा (Prabhu Deva) साइको किलर के अंदाज में नजर आ रहे हैं. टीजर देखकर आप भी कुछ पलों के लिए यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये दुनिया के नचाने वाले प्रभु देवा (Prabhu Deva) ही हैं, क्योंकि अंदाज इस बार बेहद ही खतरनाक होने वाला है.
Now Playing – The Thrilling and Intriguing #BagheeraTeaser 🔛https://t.co/SL5pPngTFl
Written & Directed by @Adhikravi@PDdancing @RVBharathan @AmyraDastur93@selvakumarskdop @AbinandhanR @AntonyLRuben@Ganesan_sekar_ @DoneChannel1 @ssakshiagarwal @SGayathrie @nambessan_ramya pic.twitter.com/x8HtdGmJsU — Think Music (@thinkmusicindia) February 19, 2021
‘बघीरा’ के टीजर में प्रभु देवा (Prabhu Deva) कई सारे अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनका हर लुक एक दूसरे से बेहद अलग और उतना ही ड़रावना है. टीजर ये बताने में कामयाब हो रहा है कि प्रभु देवा (Prabhu Deva) अपना लुक बदल कर लोगों की जिंदगी उनसे छीन रहे हैं. बता दें इसमें प्रभु देवा (Prabhu Deva) के अलावा साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और अमायरा दस्तूर भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म को निर्देशक अदविक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है. ‘बघीरा’ (Bagheera) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है और इसे कुछ ही घंटों में 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जिससे जाहिर होता है कि फिल्म दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें