Top Recommended Stories

Avika Gor Bikini Pictures: 'आनंदी' ने पूल किनारे Blue बिकनी में शेयर की फोटो, लोगो ने कहा 'बड़ी हो गई Balika Vadhu'

'बालिका वुध' से घर में मशहूर हुई अविका गौर ने हाल ही में एक बिकनी की फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद कमाल की लग रही हैं.

Updated: January 8, 2021 5:09 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Avika Gor Bikini Pictures: 'आनंदी' ने पूल किनारे Blue बिकनी में शेयर की फोटो, लोगो ने कहा 'बड़ी हो गई Balika Vadhu'

सीरियल बाल‍िका वधु में आनंदी का किरदार करके पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर काफी समय से पर्दे से दूर हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया है. दरअसल अविका ने करीब 13 किलो वजन कम किया है जिस वजह से वो बेहद फिट लग रही हैं. इस वेट लॉस के बाद अव‍िका अपनी सुपरफ‍िट बॉडी सोशल मीडिया पर फ्लॉन्‍ट करती हुई नरज आ रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस उनके दिवाने हो गए हैं.

Also Read:

अविका स्‍वीमिंग पूल के किनारे लेटी हुई हैं और उन्होंने ब्लू बिकनी पहनी हैं. ऐसा कह सकते हैं कि वो सन बाथ के मजे ले रहे हैं. अविका ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं औऱ उनपर ढ़ेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर के कैप्शन में अविका ने कोई बात नहीं लिखी है बस सनफ्लावर वाले फूल के इमोजी बनाए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

हाल ही में अविका ने अपना 13 क‍िलो वजन घटाया है और अपनी इस वेट-लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए अविका ने बताया कि अपने इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए उन्‍होंने क‍ितनी मेहनत की है.

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


अविका गौर टीवी सीर‍ियल ‘बाल‍िका वधु’ में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट अपना करियर शुरू किया था. इस सीरियल में आविका, आनंदी का किरदार न‍िभाती थीं. इसके बाद वो ‘ससुराल स‍िमर का’ सीरियल में भी लंबे समय तक नरज आ चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 8, 2021 5:02 PM IST

Updated Date: January 8, 2021 5:09 PM IST