
BB 15: शमिता शेट्टी ने की करण कुंद्रा की मसाज, जल उठीं तेजस्वी बोलीं- आंटी ये राकेश बापट नहीं, भूल गईं क्या?
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 का फिनाले वक्त करीब है. हर दिन दर्शकों के सामने कुछ नया परोसा जाए इसके लिए शो के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 का फिनाले वक्त करीब है. हर दिन दर्शकों के सामने कुछ नया परोसा जाए इसके लिए शो के मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. घर में सिर्फ 7 सदस्य रह गए हैं जिनमें से कोई एक ट्रॉफी लेकर घर जाएगा. हालांकि करण कुंद्रा और तेजस्वी की लव स्टोरी ने इस शो को और दिलचस्प बना दिया है. कहा जा रहा है कि दोनों बाहर जाने के बाद शादी भी करेंगे. लेकिन घर के अंदर की बात करें तो तेजस्वी को करण कुंद्रा का शमिता शेट्टी से बात करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. शमिता को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका है. करण ने कई बार तेजस्वी को समझाने की कोशिश भी की है कि वे गलत सोच रही हैं. शमिता और करण के बीच कुछ भी नहीं है.
Also Read:
हाल ही में घर के सदस्यों का एक टास्क दिया गया. जिसमें बीबी होटल स्टॉफ की भूमिका तेजस्वी और शमिता को निभानी है और करण कुंद्रा को इनसे बॉडी मसाज करवानी है.
View this post on Instagram
तेजस्वी की मसाज करण कुंद्रा को पसंद नहीं आती है. वे बाहर आकर कहते हैं कि तेजस्वी बिल्कुल भी अच्छी मसाज नहीं कर रही है. जिसके बाद शमिता करण की मसाज करती हैं. वो मसाज के लिए करण के ऊपर जाकर बैठ जाती हैं. जिसे देखकर तेजस्वी भड़क जाती हैं.
तेजस्वी यहीं नहीं रूकती वो शमिता को आंटी कहती हैं. और कहती हैं ये राकेश बापट नहीं है. भूल गई हो क्या? इससे पहले तो तुमने टास्क का इतना सीरियसली नहीं लिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें