
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Deepesh Bhan Prayer Meet: पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) के मलखान यानी दीपेश भान (Deepesh Bhan) अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गए और उनके जानें से ना केवल फैंस बल्कि उनके साथी कलाकार भी बेहद सदमे में हैं. ऐसे में मलखान यानी दीपेश भान की प्रेयर मीट सोमवार को मुंबई में रखी गई थी, जिसमें उनके कई जानने वाले इसका हिस्सा बने और इस दौरान उनके शो की स्टार कास्ट यहां पर पहुंची जो सदमें में दिखी और भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) बेहद भावुक हो गईं और वो खुद को रोक नहीं पाई और फूल चढ़ाते वक्त रो पड़ी. वहीं पर उनके बाकि को-स्टार भी उन्हें याद करके भावुक होते हुआ नजर आ रहे थे.
दीपेश भान की प्रेयर मीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. मलखान की प्रेयर मीट में उनके शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सभी स्टार्स बेहद उदास और गम में डूबे दिखे. हर किसी की आंखें नम हैं और चेहरे पर दीपेश के जाने का दर्द साफ दिखाई दे रहा है. दीपेश को श्रद्धांजलि देते हुए शो की ‘अंगूरी भाभी’ उर्फ शुभांगी अत्रे तो खुद को संभाल ही नहीं पाईं. एक्टर की प्रेयर मीट में शुभांगी फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. शुभांगी को इस तरह से रोता हुआ देखकर किसी के भी आंखों में आंसू आ सकते हैं.
View this post on Instagram
शुभांगी के अलावा प्रेयर मीट में रोहिताश्व गौर, वैभव माथुर, कीकू शारदा, विदिशा श्रीवास्तव और निर्मल सोनी सहित दूसरे टीवी कलाकार पहुंचे. कीकू शारदा ने दीपेश के साथ टीवी शो ‘एफआईआर‘ में काम किया था. वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दीपेश के को-एक्टर्स उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते दिखे.
View this post on Instagram
दीपेश की उम्र सिर्फ 41 साल थी. इतनी कम उम्र में दीपेश ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. दीपेश के निधन से हर कोई दुखी है. दीपेश के कुछ सपने अधूरे रह गए. वे टीवी के बाद ओटीटी पर काम करके और नाम कमाना चाहते थे. दीपेश अपने पीछे पत्नी और 18 महीने के बच्चे को पीछे छोड़ गए, तीन साल पहले ही उन्होंने शादी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें