Bhabi Ji Ghar Par Hai Fame Aasif Sheikh aka Vibhuti Narayan Mishra’s Daughter Photos: छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) अक्सर किसी न किसी वजह से ख़बरों में रहता है. शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. शो में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में आसिफ शेख (Aasif Sheikh) नजर आते हैं. आसिफ के रोल पर खूब प्यार भी लुटाया जाता है. रियल लाइफ में आसिफ एक फैमिली मैन है और अपने परिवार के साथ वो बेहद क्लोज है. आज हम आपको विभूति नारायण यानी आसिफ शेख की बेटी से मिलवाएंगे.Also Read - Bhabi Ji Ghar Par Hai: 'भाबीजी' में इस बार आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, अंगूरी होगी प्रेग्नेंट... विभूति बनेंगे भाई... हंसकर पेट में होने वाला है दर्द
Also Read - Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी में हुई जबरदस्त लड़ाई, फिर अनोखेलाल ने किया कुछ ऐसा हो गया बवाल
‘भाबीजी घर पर है!’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) फेम आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की बेटी का नाम मरियम शेख (Mariyam Sheikh) है. मरियम देखने में बेहद खूबसूरत है. Also Read - 'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मेम की इन तस्वीरों ने मचाया तहलका, पूरी तरह से मर मिटे 'विभूति नारायण'

उनके हुस्न के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल नज़र आती हैं. सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर मरियम एक सिंपल लाइफ जीती हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होने की वजह से उनकी सिंगल तस्वीर मिलना मुश्किल है. मरियम बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के साथ ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.

मरियम शेख (Mariyam Sheikh) एक टैलंट कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करती हैं.आसिफ की बेटी भी अपने पापा की तरह फैमिली से बेहद क्लोज़ हैं.