bhabhi ji ghar par hain फेम सौम्या टंडन के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. उनकी डिलीवरी डेट नजदीक है. सौम्या को कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से पहचान मिली. वे गोरी मेम के नाम से फेमस है. हाल ही में सौम्या ने बेबी बंप के साथ एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गोरी मेम ने लिखा कि कि डिलिवरी से पहले ये उनका फोटोशूट है. सौम्या ने लिखा था-इन दिनों में खुद को एक सुपरहीरो की तरह महसूस कर रही हूं. प्रैग्नेंसी को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. ऐसा लग रहा है जैसे किसी उड़ान पर हूं. बस आपकी शुभकामनाएं चाहिए. बता दें, सौम्या कुछ वक्त पहले शो से छुट्टी ले ली थी ताकि इस खूबसूरत पल को जी सकें.
सौम्या टंडन ने मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड सौरभ से गुपचुप शादी रचाई थी. सौरभ एक बैंकर हैं जो मुंबई में ही नौकरी करते हैं. सौम्या अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं करती हैं. वे शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ में भी नजर आ चुकी हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.