Top Recommended Stories

Bhagyashree ने इस कड़ाके की ठंड में पूल में बिताया वक़्त, स्विमवियर पहनकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Bhagyashree Shares Photo in Swimwear: भाग्यश्री की ये तस्वीर (Bhagyashree Viral Photo) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनके ग्लैमरस अंदाज़ ने इंटरनेट का तापमान भी बढ़ा दिया है.

Published: January 31, 2022 4:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Bhagyashree ने इस कड़ाके की ठंड में पूल में बिताया वक़्त, स्विमवियर पहनकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा
भाग्यश्री

Bhagyashree Shares Photo in Swimwear: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री (Bhagyashree) इन दिनों बड़े पर्दे से दूर तो हैं मगर वो किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में ज़रूर रहती हैं. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अपनी अदाकारी और अपने हुस्न से लोगों का दिल जीतने वाली भाग्यश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. 52 साल की उम्र में भी भाग्यश्री ने खुद को एकदम फिट और मेंटेन रखा है. इस बार उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर (Bhagyashree Latest Photo) की है जिसे देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता. भाग्यश्री की ये तस्वीर (Bhagyashree Viral Photo) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनके ग्लैमरस अंदाज़ ने इंटरनेट का तापमान भी बढ़ा दिया है.

Also Read:

भाग्यश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो इस कड़कड़ाती ठंड में स्विमवियर पहने पूल के अंदर नज़र आ रही हैं. चेहरे पर मुस्कुराहट लिए वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज़ पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आप जलपरी लग रहे तो’ तो दूसरे ने पूछा- ‘आपको ठंड नहीं लग रही’. हर कोई भाग्यश्री की अदाओं पर दिल हार बैठा है.

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘My kinda #mondayblues ! मैं ट्रू पाइसन हूं. आई लव वाटर. फिर चाहे वह समंदर, बीच, नदी, पूल कहीं का भी हो. फिर चाहे वह लहरों की आवाज हो या छींटे. इसका साउंड, फील और विसुअल्स मुझे एक्साइट करते हैं. इनसे मेरा दिल खुश होता है और ये शरीर को फिर से जिंदा कर मेरे दिमाग को भी शांत रखते हैं’.

बता दें कि भाग्यश्री ने 1987 में मशहूर अभिनेता, निर्देशक अमोल पालेकर के कहने पर टीवी धारावाहिक “कच्ची धूप” में अलका की भूमिका से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. आज वो अपने पति के साथ मीडिया कंपनी सृष्टि एंटरटेनमेंट की प्रमोटर हैं और एक खुशहाल ज़िंदगी जी रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 4:01 PM IST