
Bharti Singh ने घर में रखी हैं बस दो कुर्सियां, 'खाओ...पीओ और खिसको' वाले गेस्ट हैं पसंद देखें Video
Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Home: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी हाजिरजवाबी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh LImbachiyaa) ने बुधवार को अपना व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना घर दिखाया है.

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa Home: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी हाजिरजवाबी से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh LImbachiyaa) ने बुधवार को अपना व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना घर दिखाया है. मुंबई में स्थित उनका एक छोटा सा लेकिन बहुत ही खूबसूरत सा अपार्टमेंट हैं. भारती ने अपने घर में बेडरूम, डाइनिंग एरिया, बाथरूम, किचन और खूबसूरत नज़ारों वाली एक प्यारी सी बालकनी की झलक दिखाई. भारती के घर का कोना-कोना सफाई से चमक रहा था. इसके लिए भारती ने उनके घर में काम करने वालों को श्रेय दिया. इसके बाद भारती ने अपना किचन और अपना बेडरूम दिखाया जहां हर्ष सो रहे थे. भारती ने ये भी बताया कि उनके पति और होस्ट हर्ष बहुत बार कपड़े बदलते हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत जल्दी कामवाली बदलनी पड़ती हैं.
Also Read:
भारती ने फिर अपने रहने वाले कमरे की एक झलक दी, जिसमें एक पीली ऊँची पीठ वाली कुर्सी और एक लाल रंग का सोफ़ा मौजूद था.
इसके बाद उन्होंने फैन्स को अपनी क्यूट सी बालकनी दिखाई जिसमें सिर्फ दो कुर्सियां थीं. भारती ने बताया कि उन्होंने बालकनी में दो कुर्सियां इसलिए रखी हैं क्योंकि उन्हें ज्यादा देर तक मेहमान पसंद नहीं हैं. भारती को खाओ पीओ और खिसको वाले मेहमान पसंद आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें