Top Recommended Stories

Bhaukaal 2 Review: दमदार एक्शन और एक्टिंग से मोहित रैना मचा रहे हैं 'भौकाल', जानें कैसी है वेब सीरीज

Bhaukaal 2 Review: एमएक्स प्लेयर ने अपनी मशहूर वेब सीरीज भौकाल 2 को रिलीज कर दिया है और पहले सीजन की तरह इस बार भी इसमें मोहित रैना ने धमाका किया है

Updated: January 21, 2022 10:58 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

bhaukaal season 2 trailer released on mx player mohit raina police officer clean all criminals in Muzaffarnagar
bhaukaal season 2 trailer

भौकाल सीजन 2
कलाकार- मोहित रैना , सिद्धांत कपू , प्रदीप नाग , गुल्की जोशी , अजय चौध , बिक्रमजीत कंवरपाल और बिदिता बाग
लेखक – आकाश मोहिमेन , जय शीला बंस और जतिन वागले
निर्देशक- जतिन वागले
निर्माता- समीर नायर और हरमन बावेजा
कहां देख सकते हैं – एमएक्स प्लेयर
रेटिंग – 3/5

Also Read:

MX Player की पॉपुलर वेबसीरीज ‘भौकाल’ का दूसरा सीजन (Bhaukal 2) रिलीज कर दिया गया है. मोहित रैन (Mohit Raina) ‘भौकाल 2’ में पुलिसवाले के अंदाज में बेहद दंबग और खास लग रहे हैं. इस बार भौकाल 2 में मोहित रैना खाकी वर्दी में गुंडों से लड़ते भिड़ते, बदमाशों को सबक सिखाते दिखाई देंगे. हरमन बावेजा, विक्की बाहरी और राहुल प्रकाश द्वारा निर्मित, ‘भौकाल’ वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है, आईपीएस अधिकारी नवनीत सेकेरा की लाइफ से जुड़ी असली घटनाओं से प्रेरित है. ये वो आईपीएस है जो उत्तर प्रदेश से कई गैंग लॉर्ड्स को खत्म करने के बाद एक ‘सुपर कॉप’ के रूप में प्रमुखता से उभरता है.

‘भौकाल’ का सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां इसका पहला भाग खत्म हुआ था. शौकिन की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका नाज़नीन (बिदिता बाग) और सांसद असलम राणा (स्वर्गीय मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल) डेढ़ भाइयों-पिंटू (प्रदीप नगर) और चिंटू (सिद्धांत कपूर) के साथ मिलकर टीमअप करते हैं. इस दौरान कैसे पुलिस अपराध होने के दौरान इंवेस्टिगेशन करे हुए भी अपने हाथ बंधे महसूस करती है और सिस्टम के आगे लाचार होती है, सीरीज में दिखाया गया है.

भौकाल 2 में नवीन सिकेरा के किरदार में मोहित रैना फिर दिल जीतते हैं. उन्होंने पुलिस अफसर के किरदार की बारीकियों को पकड़ा है और इस सीजन में भी वह पूरी वेब सीरीज को अपने कंधे पर लेकर चलते हैं. गैंगस्टर के किरदार में सिद्धांत कपूर भी ध्यान खींचते हैं, वह किरदार में गहरे तक उतरे हैं. बिदिता बाग भी इस बार जोरदार किरदार में हैं, और उनको स्क्रीन पर देखने में मजा आता है. इस तरह देसी तेवरों वाली वेब सीरीज ‘भौकाल 2’ एक बार देखनी तो बनती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 10:58 AM IST

Updated Date: January 21, 2022 10:58 AM IST