भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) को इंडस्ट्री के लोग बहुत पसंद करते हैं. दोनों साथ में कई ब्लॉबस्टर फिल्में दे चुके हैं. कहा जाता है कि दोनों की केमेस्ट्री रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी खूब जमती है. साथ में कई बार ये एक्टर्स वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ऐसा ही एक प्यारा वीडियो फिर एक बार दोनों से पोस्ट किया है जिसमें उनकी नोक-झोंक देखने लायक है.
बता दें, कुछ दिन पहले ही ये स्टार्स मूवी डेट पर गए थे. इस दिन उन्होंने रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 देखी थी और राजकुमार राव और पत्रलेखा से मुलाकात भी की थी. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं थीं.
कुछ दिन पहले आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक वीडिया और शेयर किया था जिसमें वे बताता हैं कि एक्टर दिनेश लाल यादव से बेहद प्यार करती हैं. और वे उनके बिना एक पल के लिए भी नहीं रह सकती हैं. अगर ये एक्ट्रेस उनसे कभी बिछड़ भी गईं तो जहर खाकर अपनी जान दे देंगी. ये बात सुनकर एक शख्स दोनों की जमकर धुनाई कर देता है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.