Aamrapali Dubey Viral Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से खबरों में रहती हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. आम्रपाली अक्सर अपने फैन्स के लिए नई नई वीडियोज (Aamrapali Dubey Latest Video) बनाती रहती हैं. इसी सिलसिले में उनका लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है.Also Read - आम्रपाली दुबे को उनके चाहनेवाले ‘पल्लू’ कहकर बुलाते हैं, वजह जानकर निरहुआ भी हंस पड़ेंगे
आम्रपाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका शायराना अंदाज़ दिखाई दे रहा है. आम्रपाली वीडियो में कह रही हैं- ‘जैसी करनी वैसी भरनी, न माने तो कर के देख. जन्नत भी है दोजख भी है, न माने तो मर के देख’. Also Read - यूपी... बिहार नहीं... निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने नेपाल में की 'शादी', मंडप में किया रोमांस...Viral Video
Also Read - Aamrapali Dubey का भोजपुरी स्टार निरहुआ के साथ दिखा ऐसा अंदाज़, बोलीं- पहिले गिरादा पर्दा...VIDEO VIRAL
आम्रपाली इस वीडियो में एकदम नए अवतार में नज़र आ रही हैं. लोग आम्रपाली के इस अंदाज़ और शायरी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘जियो पंडिताइन’ तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘भोजपुरी क्वीन’. बता दें कि आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव के साथ पहली भोजपुरी फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तान (2014) की थी.