भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कंचन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंचन, खेसारी लाल यादव के गाने पर डांस कर रही हैं. इस गाने में उनके मूव्स देखने लायक है. एक्ट्रेस के इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस वीडियो को SRK Music ने फरवरी में यू ट्यूब पर अपलोड किया था. इस गाने के अब तक 1,687,982 लोग देख चुके हैं. बता दें, सुपरस्टार खेसारीलाल की फिल्म संघर्ष 24 अगस्त को रिलीज होने वाली है. खेसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये फिल्म रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को उनकी तरफ से तोहफा है. इस फिल्म में खेसारी लीड रोल में हैं. उनके साथ काजल राघवानी और रितु सिंह हैं. Also Read - Khesari Lal Yadav New Holi Song 2021: खेसारी लाल यादव का नया गाना 'भतार मोर टेम्पू के ड्राइवर' वायरल, होली का यूं चढ़ा रंग | VIDEO
Also Read - Bhojpuri Holi Song 2021: भोजपुरी स्टार Arvind Akela Kallu का होली गाना 'रंगवाना ही नहीं था तो बुलाई काहेला' रिलीज, कुछ ही घंटों में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
Also Read - Khesari Lal Yadav Holi Ganna: खेसारी लाल यादव का गाना 'होली में चोली के खोली' रिलीज, मिले लाखों व्यूज...यहां देखें Video
बता दें, भोजपुरी सिनेमा में हो रहा बदलाव देखने लायक है. अश्लील कहे जाने वाला अब ये सिनेमा सामाजिक मुद्दे पर भी फिल्में बना रहा है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को लोग पसंद करते हैं. दोनों की अगली फिल्म का नाम ‘संघर्ष’ है. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगो को काफी पसंद आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हुआ है. ‘दोवल बारु दुध से’ जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.दोनो की केमिस्ट्री भी लोगो को बेहद पसंद आ रही है. इस गाने में रितु काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.
इस गाने में खेसारी लाल यादव और रितु सिंह साथ में दिखाई दे रहे हैं और इस गाने को खेसारी और प्रियंका ने अपनी आवाज दी है.इस गाने को मधुकर आनंद ने कंपोस किया है और इसे आजाद सिंह ने लिखा है. फिल्म ‘संघर्ष’ को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर रतनाकर कुमार है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ