Monalisa in floral outfit: भोजपुरी फिल्मों की स्टार और खूबसूरत अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) का हर अंदाज उनके फैन्स को पसंद आता है. इसलिए जब शनिवार को इस भोजपुरी सनसनी ने बेहद सेक्सी अंदाज में वीकेंड गुड-मॉर्निंग का तरीका अपनाया, तो इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. जी हां, अंतरा विश्वास उर्फ मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर फ्लोरल आउटफिट में एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखते ही उनके फैन्स दीवाने हो गए. फैन्स ने उन्हें अलग-अलग नामों से नवाजना शुरू कर दिया. किसी ने भोजपुरी बॉम्बशेल कहा तो कोई उनकी अदा की तारीफ करता नजर आया.Also Read - Viral: आज हो ही जाए आपके दिमाग और आंखों का टेस्ट, तस्वीर में ठीक सामने खड़ा है डायनासोर | नजर आया क्या?
Also Read - Optical Illusion: नजर के ठीक सामने है हाथी मगर खोज नहीं सकते आप, घंटो कोशिश के बाद धुरंधर तक भाग खड़े हुए
दुल्हन के जोड़े में कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं मोनालिसा, Photos देख आप भी कहेंगे वाह! Also Read - रवि किशन के बाद भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह ने बढ़ाई अपनी फ़ीस, अब करेंगी इतना चार्ज
मोनालिसा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- I Love The Smell Of Fresh Ambition In The Morning. इसको लेकर उनके फैन्स काफी खुश दिखे. दरअसल, मोनालिसा इस ड्रेस में इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि कोई भी इंटरनेट यूजर इस तस्वीर को देखकर ठहर ही जाता है. वैसे भी इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के लाखों फैन्स हैं, जिन्हें अपनी इस चहेती कलाकार की हर तस्वीर, वीडियो या एक्टिविटी का इंतजार रहता है. इसलिए जब मोनालिसा का ये फ्लोरल आउटफिट ड्रेस वाली तस्वीर दिखी तो फिर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस तस्वीर को सिर्फ 24 घंटों में लगभग 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी स्टार हैं, जिनके फैन्स की तादाद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा है. उन्हें न सिर्फ भोजपुरी फिल्म के दर्शकों के बीच पसंद किया जाता है, बल्कि छोटे पर्दे यानी टीवी पर भी उनकी पॉपुलैरिटी गजब की है. टीवी पर धारावाहिक ‘नजर’ में दिखने वाली इस कलाकार को खूब तारीफें मिली हैं. टीवी सीरियल ‘नजर’ में मोनालिसा द्वारा निभाए गए किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. भोजपुरी फिल्मों के सभी सुपरस्टारों के साथ सिल्वर-स्क्रीन पर दिखने वाली यह कलाकार आज क्षेत्रीय सिनेमा की टॉप की हीरोइन में से एक मानी जाती है.
अभी हाल ही में मोनालिसा ने एक ब्राइडल फोटो-शूट की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर की थीं. इन तस्वीरों को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुईं. दुल्हन के जोड़े में दिख रही मोनालिसा की तस्वीरों को हजारों की तादाद में लाइक्स मिले. इन तस्वीरों के लिए मोनालिसा की खूब तारीफ की गई. वैसे आपको बता दें कि मोनालिसा की शादी हो चुकी है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत राजपूत के साथ शादी की है.