
भोजपुरी के पहले सुपरस्टार सुजीत कुमार 'बाई चांस' बने थे एक्टर, राजेश खन्ना के साथ निभाई सच्ची दोस्ती
Sujit Kumar : सुजीत कुमार की जयंती पर फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी वहीं, एक्टर के चाहने वालों ने उन्हें याद किया.

Sujit Kumar : भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके पॉपुलर एक्टर्स में से सुजीत कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर आज उनके फैंस ने फिर उन्हें याद किया. सुजीत कुमार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है, जिन्होंने बॉलीवुड में भी ब्लॉकबस्टर दीं. सुजीत कुमार की जयंती पर फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी वहीं, एक्टर के चाहने वालों ने उन्हें याद किया. आज हम आपको एक्टर सुजीत की कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने वाले हैं, जिसके बारे में आपने बहुत कम ही सुना होगा.
Also Read:
अमीर किसान परिवार से ताल्लुक
सुजीत कुमार का जन्म आज ही के दिन यानी 7 फरवरी 1934 को बनारस में हुआ था. वह एक बहुत अमीर किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. सुजीत ने पढ़ाई के लिए लंदन जाने का फैसला किया लेकिन उन्होंने सोचा कि क्यों न पहले कानून की पढ़ाई की जाए. फिल्मों में आने से पहले सुजीत कुमार कानून की पढ़ाई कर रहे थे, पढ़ाई के दौरान उन्होंने कॉलेज के एक प्ले में हिस्सा लिया. इस नाटक के जज पैनल में मशहूर निर्माता-निर्देशक फणी मजूमदार ने सुजीत कुमार की एक्टिंग की तारीफ की और उन्हें एक्टर बनने की सलाह दी. और फिर सुजीत कुमार ने फिल्मों की ओर रुख किया.
राजेश खन्ना थे पक्के दोस्त
सुजीत कुमार को अपने करियर में कुछ रिजेक्शन का सामना करना पड़ा लेकिन सालों तक काम करने के बाद वे पहले भोजपुरी सुपरस्टार बने. सुजीत कुमार ने करीब 150 फिल्मों में काम किया, उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ सबसे ज्यादा फिल्में कीं. दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और एक साथ करीब 12 फिल्मों में काम किया. सुजीत ने अपने करियर में लीड एक्टर के अलावा विलेन का किरदार भी निभाया, जिसे दर्शकों ने हमेशा पसंद किया. सुजीत कुमार ने बॉलीवुड के अलावा कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. सुजीत ने ‘आराधना’, ‘इत्तेफाक’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अमर प्रेम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें