Bhojpuri Gana: भोजपुरी फिल्मी दुनिया में खेसारी लाल यादव अपनी अलग पहचना रखते हैं. ऐसे में खेसारी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. खेसारी भोजपुरी फिल्मी जगत में बतौर गायक स्थापित हुए थे. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और सफलता उनके हाथ लगी. इसके बाद एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों और गानों से खेसारी लाल यादव ने यूट्यूब पर बवाल मचा दिया. बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक और गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं- सरसो के सगिया (Sarso Ke Sagiya). Also Read - Khesari Lal Yadav New Holi Song 2021: खेसारी लाल यादव का नया गाना 'भतार मोर टेम्पू के ड्राइवर' वायरल, होली का यूं चढ़ा रंग | VIDEO
Also Read - Bhojpuri Holi Song 2021: भोजपुरी स्टार Arvind Akela Kallu का होली गाना 'रंगवाना ही नहीं था तो बुलाई काहेला' रिलीज, कुछ ही घंटों में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
बता दें कि खेसारी लाल यादव इस गाने में काजल राघवानी के साथ दिख रहे हैं. इस गाने में खेसारी और काजल एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. काजल राघवानी भी भोजपुरी फिल्मी जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं. भोजपुरी फिल्मों के ज्यादातर गानों में काजल राघवानी देखने को मिलती हैं. बता दें कि अबतक खेसारी लाल यादव के इस गाने को अबतक 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. Also Read - Khesari Lal Yadav Song Kajal Badal Gaili: काजल राघवानी से लड़ाई के बाद वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का गाना 'बदल गईली काजल', दो करोड़ व्यूज़

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी
गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव बीते दिनों छोटे परदे के चर्चित टीवी शो बिग बॉस 13 सीजन में दिखे थे. हालांकि यह वह कुछ खास कमाल नहीं पाए. इन्हें घरवालों की वोटिंग पर घर से एविक्ट किया गया. इस पर काफी लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की थी.