Top Recommended Stories

Bhojpuri Gana: होली में अक्षरा सिंह और रितेश पांडे का नया गाना हुआ लॉन्च, साली की भूमिका में कहर ढा रहीं एक्ट्रेस

Bhojpuri song: इस गाने में अक्षरा सिंह रितेश पांडे की साली बनी दिख रही हैं. जिन्होंने क्रॉप शॉर्ट जींस पहना हुआ है. वहीं रितेश पांडे कई वाद्य उपकरणों के सहारे गाने के धुन व होली का लुत्फ उठाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

Published: February 3, 2020 3:37 PM IST

By Avinash Rai

Akshara Singh ,Ritesh Pandey
रितेश पांडे और अक्षरा सिंह

Bhojpuri song (Holi): मार्च महीने में होली का त्योहार आने वाला है. इसकी तैयारियां भले ही देश के किसी हिस्से में देखने को फिलहाल नहीं मिल रही हो. लेकिन भोजपुरिया माटी यानी यूपी और बिहार के लोग अभी से इस त्योहार के रंग में रंगने लगे हैं. होली के त्योहार को इन दो राज्यों में सबसे ज्यादा उल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में बगैर गानों के होली का रंग फीका सा लगता है. इसलिए हर साल कई भोजपुरी गायक अपने चाहने वालों के लिए कुछ खास गाने लेकर आते हैं. इन गानों के धुन पर लोग नांचते गाते होली के त्योहार का आनंद लेते हैं. हालांकि यूपी-बिहार में तो होली का रंग जनवरी महीने से ही दिखने लगता है. कई जगहों पर आपको भोजपुरी फागुन के गाने व भोजपुरी होली के गाने सुनने को मिल जाएंगे. अपने चाहने वालों के लिए मशहूर भोजपुरी गायक व अभिनेता रितेश पांडे और अक्षरा सिंह एक होली का गाना लेकर आए हैं.

You may like to read

रितेश पांडे और अक्षरा सिंह द्वारा गाए गाने के बोल हैं- साली के पुआ गरम (Sali Ke Puaa Garam). बता दें कि यह गाना सुनने में बेहद शानदार है. हालांकि रितेश पांडे एक बेहतरीन सिंगर है इसलिए उनकी कला पर शक करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. इस गाने में अक्षरा सिंह रितेश पांडे की साली बनी दिख रही हैं. जिन्होंने क्रॉप शॉर्ट जींस पहना हुआ है. वहीं रितेश पांडे कई वाद्य उपकरणों के सहारे गाने के धुन व होली का लुत्फ उठाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें कि इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके है. इस होली आप चाहे तो इस गाने को अपने प्ले लिस्ट में डाल सकते हैं. अक्षरा सिंह इस गाने में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>