भोजपुरी एक्ट्रेस और नज़र फेम अदाकारा मोनालिसा को हॉट एक्ट्रेस माना जाता है. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनकी एक तस्वीर शेयर होती नहीं कि फैंस के कमेंट्स की बाढ़ सी आ जाती है. हाल ही में मोना की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्होंने डेनिम का ट्यूब टॉप पहना है और लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा-Sharing the picture, she captioned it as, “Happy Sunday World ❤️…. #sundayfunday #sundaynight #starparivaarawards2018 #tonight #enjoy.” Also Read - संतरी साड़ी, लाल बिंदी, कमर में चाबी का गुच्छा... दिल लूट गई हैं मोनालिसा, नज़ाकत से जो नज़रें झुकाई हैं
बता दें, मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री में जानामाना नाम हैं लेकिन 2016 में बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने के बाद से उनका नाम घर घर में हो गया है. मोनालिसा ने 2017 में अपने दोस्त विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी की थी. बिग बॉस के घर में रहने के दौरान भी मोनालिसा बाकी घरवालों के साथ डांस करती थीं.
भोजपुरी सिनेमा में मोनालिसा का मतलब सफलता की गारंटी है, मोना ने भोजपुरी सुपरस्टार्स रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, मनोज तिवारी समेत कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. मोनालिसा ने 2011 में अपना फिल्मी डेब्यू किया था. अबतक मोनालिसा 200 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.