
PICS: ब्लैक एंड व्हाइट फोटो और लाल होठों में मोनालिसा की ये तस्वीर, दीवाना बना देगी
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) को पता है कि अपने फैंस को कैसे खुश रखा जाता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) को पता है कि अपने फैंस को कैसे खुश रखा जाता है. फिलहाल वे टीवी सीरियल नज़र में काम कर रही हैं, जिसमें उनके डायन के किरदार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.
Also Read:
मोना ने इस सीरियल में खुद ही सारे स्टंट सीन किए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, ब्लैक एंड व्हाइट में पाउट बनाए लाल होठों में उनकी ये तस्वीर बेहद हॉट है.
View this post on InstagramWaiting For Tonight 💃🏻💃🏻💃🏻 #nazar #mahaepisode 1hour at 10.30 pm – 11.30 pm only on @starplus
बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस ने एडल्ट बंगाली कॉमेडी वेब सीरिज Dupur Thakurpo Season 2. में काम किया.आज मोनालिसा को जो पहचान मिली है, उसके पीछे उनकी अथक मेहनत और अभिनय प्रतिभा ही है. इसी के बलबूते मोनालिसा उर्फ अंतरा विस्वास ने न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा बल्कि छोटे पर्दे पर हिन्दी सीरियलों में भी एक मुकाम हासिल किया है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें