भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की अदाओं का पूरा फिल्मी जगत यूं ही फैन नहीं है. अपनी फिल्मों, म्यूजिक वीडियो और स्टेज शो से भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली आम्रपाली दुबे आज की तारीख में अगर सफल एक्ट्रेस मानी जाती है, तो इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और लगन है. अपनी मेहनत और लगन के बलबूते आज अपने फैन्स के बीच न सिर्फ सबसे ज्यादा देखी और सराही जाती हैं, बल्कि भोजपुरी फिल्मों के जानकार भी उनका लोहा मानते हैं. अब आम्रपाली दुबे के ताजा Video को ही ले लीजिए, जिसमें वह एक कार में बैठी हैं और उनके बगल में बैठा एक शख्स उनके पल्लू उठाते ही भोजपुरी गाना गाने लगता है. आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह उनका सबसे पसंदीदा टाइम-पास करने का तरीका है. तो फिर आप भी आम्रपाली दुबे के इस Favourite pass time Video का मजा लें और सुनें यह मजेदार गाना ‘नंबर वन दुल्हनिया हो…’.
राते दिया बुता के… को मिले हैं 200 मिलियन व्यूज
आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा में उनके वीडियोज के लिए जाना जाता है. उनके फैन्स भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. यही वजह है कि यूट्यूब पर उनका कोई भी वीडियो जारी होते ही वायरल होने लगता है. अभी हाल ही में आम्रपाली दुबे के एक वीडियो ‘राते दिया बुता के…’ ने यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज बटोरने का रिकॉर्ड बनाया है. शायद ही कोई और दूसरी भोजपुरी एक्ट्रेस हो, जिसके यूट्यूब वीडियो को इतनी बड़ी तादाद में इंटरनेट यूजर्स के व्यूज मिले हों. लेकिन ये आम्रपाली दुबे का जलवा ही है कि ‘राते दिया बुता के…’ को बड़ी संख्या में व्यूज मिले और अनगिनत लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आम्रपाली दुबे का यह पहला वीडियो नहीं है, जिसे इस तादाद में पॉपुलैरिटी मिली है. इसके पहले भी उनके कई वीडियो को भोजपुरी फिल्मों और संगीत के चाहने वालों ने पॉपुलर किया है. इसी साल जुलाई में उनका बेली डांस वाला एक और वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोगों ने देखा और आम्रपाली दुबे की तारीफ में कसीदे पढ़े.
भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के लिए पढ़ते रहें India.com