
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Kartik Aaryan Hike Fees: कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं और अगर ऐसा कहा जाए कि उनका जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है जो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. दरअसल बॉक्स ऑफिस पर आने से पहले शहजादा एक्टर ओटीटी पर अपनी फिल्म धमाका लेकर आए थे और फैंस ने उसे भी जमकर प्यार दिया था. एक एंकर के तौर पर उनका काम लोगों को खुब पसंद आया था और अब एक बार फिर से उन्होंने फैंस के दिलों को रूह बाबा बनकर जीत लिया है. बता दें कि उनकी हालिया फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने 100 करोड़ा से अधिक की कमाई कर ली है. इस बीच बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी थी कि एक्टर ने भुल भूलैया 2 की सफलता के बाद अपनी अगली फिल्मों के लिए फीस में इजाफा कर दिया है.
भूल भुलैया 2 से कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बिना गॉड फादर के भी वो अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकते हैं. भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि दर्शकों के बीच फिल्म के क्रेज को देखते हुए कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला कर लिया है. बता दें कि कार्तिक अब तक 15-20 करोड़ रुपये की रेंज में चार्ज करते थे और माना जा रहा है कि वो डबल चार्ज करेंगे.
Promotion hua hai life mein
Increment nahi 😂
Baseless 🙏🏻 https://t.co/qQ3xFYREgr— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 30, 2022
इस खबर के बाद कार्तिक आर्यन का रिएक्शन सामने आ गया है और उन्होंने अपने ही अंदाज में इस खबर पर चुटकी ली है, उन्होंने ट्वीट में लिखा, “प्रमोशन हुआ है लाइफ में..इंक्रीमेंट नहीं.. आधारहीन.” उन्होंने अपने कैप्शन में हंसने और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी शामिल किए. फैन्स ने इस तरह की अफवाहों को खारिज करने के लिए कार्तिक की सराहना की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें