
Bhool Bhulaiyaa 2 Releasing Date: 'भूल भूलैया 2' सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक, हॉरर और कॉमेडी का तड़का
Bhool Bhulaiyaa 2 Releasing Date: फिल्म में नए पात्रों के साथ एक अलग कहानी होने की उम्मीद है.

Bhool Bhulaiyaa 2 Releasing Date: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) इस साल 19 नवंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस बात का ऐलान सोमवार को हुआ. फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू (Tabu) भी हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा, ” कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की भूल भूलैया फिल्म सिनेमाघरों में 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.”
Also Read:
KARTIK AARYAN – TABU – KIARA ADVANI: #BHOOLBHULAIYAA2 RELEASE DATE… #BhoolBhulaiyaa2 – starring #KartikAaryan, #Tabu and #KiaraAdvani – to release in *cinemas* on 19 Nov 2021… Directed by Anees Bazmee… Produced by Bhushan Kumar, Murad Khetani and Krishan Kumar. pic.twitter.com/H8t0ANO5qW
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2021
अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से फिल्म के एक भाग की तस्वीर शेयर करते हुए रिलीजिंग डेट पर मुहर लगाई.
View this post on Instagram
इसी के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी कार्तिक आर्यन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए रिलीजिंग डेट की घोषणा की.
View this post on Instagram
अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 2007 की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था. फिल्म में नए पात्रों के साथ एक अलग कहानी होने की उम्मीद है. हालांकि, इसमें मूल फिल्म के दो गाने भी शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें