
Bhoot Police Releasing Date: फिल्म 'भूत पुलिस' इस दिन होगी बड़े पर्दे पर रिलीज, हॉरर और कॉमेडी का तड़का
Bhoot Police Releasing Date: इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), यामी गौतम (Yami Gautam), जैकलीन फर्नाडिज (Jacqueline Fernandez) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अहम किरदार में नजर आएंगे.

Bhoot Police Releasing Date: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) 10 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), यामी गौतम (Yami Gautam), जैकलीन फर्नाडिज (Jacqueline Fernandez) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अहम किरदार में नजर आएंगे. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “सैफ और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘भूत पुलिस’ 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को पवन किरपलानी ने डॉयरेक्ट किया है. इसमें यामी और जैकलीन भी हैं.”
Also Read:
SAIF – ARJUN: #BHOOTPOLICE ARRIVES ON 10 SEPT 2021 + TEASER POSTER… #BhootPolice – the horror-comedy starring #SaifAliKhan, #ArjunKapoor, #JacquelineFernandez and #YamiGautam – to release in *cinemas* on 10 Sept 2021… Directed by Pavan Kirpalani. pic.twitter.com/Pm2Gz1SRik
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2021
फिल्म के लिए शूटिंग पिछले नवंबर में शुरू हुई और 5 फरवरी तक पूरी हो गई. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मुंबई और राजस्थान के जैसलमेर में हुई है. बता दें कि एक्ट्रेस यामी गौतम के साथ अन्य स्टारकास्ट ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
View this post on Instagram
हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पवन किृपलानी ने किया है, जिन्होंने पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया बनाई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें