‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग की तैयारी में व्यस्त अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि इसकी स्क्रिप्ट फ्रेश और हास्यप्रद है तथा इसकी विषयवस्तु भी अच्छी है. भूमि ने एक बयान में कहा, “‘पति पत्नी और वो’ की स्क्रिप्ट मजेदार है! यह फ्रेश है, यह हास्यप्रद है और सबसे जरूरी बात इसकी विषयवस्तु भी अच्छी है. यह कुछ ऐसा है जिसे दर्शक आज देखना चाहते हैं.” एक रिपोर्ट के अनुसार भूमि ने रोल की तैयारी करने के लिए खुद को शूटिंग से कुछ घंटे पहले एक कमरे में बंद कर लिया था. ऐसा पहली बार नहीं है, वो किरदार में ढलने के लिए अक्सर ऐसा करती हैं. शूटिंग से पहले वो ऐसा करके खुद को माहौल में ढलने की कोशिश करती हैं. Also Read - राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने शुरू की 'बधाई दो' की शूटिंग, सामने आई तस्वीरें- See Viral Photos
Also Read - Durgamati Story in Hindi: कौन है आईएएस Chanchal Chauhan, जिसने कर दी थी मंगेतर की हत्या और फिर...?
60 की उम्र में भी नीना गुप्ता ने किया जस्सी गिल के साथ धमाकेदार डांस, Killer थे डांस मूव्स Also Read - अक्षय कुमार के आगे भूमि पेडनेकर ने सरेंडर कर दिया और 'दुर्गामती' के लिए कहा...
भूमि इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन के विपरीत नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ भूमि पहली बार कार्तिक के साथ काम करने जा रही हैं.
कार्तिक के बारे में बात करते हुए भूमि ने कहा कि उनका कॉमिक टाइमिंग बहुत ही अच्छा है. स्क्रीन पर वह काफी उर्जावान रहते हैं और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं समझती हूं इसलिए भूमि का ऐसा मानना है कि दोनों अच्छे से एक-साथ काम कर पाएंगे.
‘पति पत्नी और वो’ साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म का रूपांतरण है और दोनों ही फिल्म का शीर्षक एक ही है. ऑरिजिनल फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिंहा और रंजीता कौर मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित एक कॉमिक फिल्म है.
‘पति पत्नी और वो’ में भूमि बड़े शहर की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी.
यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. इसके निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं और निर्माता भूषण कुमार हैं. फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं.
(इनपुट आईएनएस)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.