
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Tumse Pyaar Karke tulsi kumar song: भूषण कुमार (Bhushan kumar) की टी-सीरीज़ ( T series) अपने दर्शकों के लिए लेकर आए हैं एक प्यारभरा गीत ‘तुमसे प्यार करके’ (Tumse Pyaar Karke ) यह गाना आपको पहले प्यार के एहसास और प्यार में होनेवाले उतार चढ़ाव से रूबरू करवाता है. तुलसी कुमार (Tulsi kumar) जुबिन नौटियाल (Jubin nautiyal) ने इस गाने को अपने सुरों से सजाया है. तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने में लोगों एक चीज जो सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रही है वो है तुलसी की स्टाइलिंग. लोगों को उनका फैशन सेंस बेहद पसंद आ रहा है, बहुत कम लोग जानते हैं कि तुलसी पर्सनली अपनी म्यूज़िक वीडियो के स्टाइलिंग में इंवॉल्व होती हैं.
तुलसी कुमार ने अपनी मधुर आवाज से न सिर्फ लोगों को मंत्रमुग्ध किया है बल्कि उनके फैशन स्टेटमेंट ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। कलाकार हमेशा अपनी स्टाइल सेंस के लिए चर्चा में रहती हैं, चाहे वह पिछले रोमांटिक गाने में उसका पारंपरिक, शाही भारतीय लुक हो या वेस्टर्न लुक हो लोगों ने उन्हे हर आउटफिट में पसंद किया है। इतना ही नहीं हर म्यूज़िक वीडियो के शूट के दौरान उन्होंने स्टाइलिंग के लिए अपना भी इनपुट दिया है. ‘तुमसे प्यार करेंगे’ के दौरान गायिका ने दो खूबसूरत पोशाकें पहने थे जो लोगों को काफिनपासंद आ रह हैं.
तुलसी कुमार कहती हैं कि, “मैं चाहती थी कि मेरा लुक गाने के हिमाचल बैकड्रॉप के हिसाब से हो, गाने के प्रत्येक शॉट में बहुत ही लुभावने दृश्य थे और मैं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती थी. ब्राइट या हैवी आउटफिट गाने के बैकड्रॉप के हिसाब से सही नही बैठता इसलिए मैंने इस तरह के आउटफिट को चुना. मुझे पर्सनली अपने हर वीडियो में और अपनी रोजमर्रा जिंदगी में स्टाइलिंग करना बेहद पसंद है। जैसा कि हम हिमाचल में शूटिंग कर रहे थे. मैं निश्चित नहीं थी कि मैं इसे सर्दियों के मौसम में कर पाऊंगा या नहीं, लेकिन मुझे खुशी है कि सब कुछ सुचारू रूप से चला.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें